गोपालपुर : गोपालपुर पुलिस ने दरभंगा के कुख्यात सुपारी किलर छोटुवा को पचगछिया के आम कारोबारी मंटू सिंह की हत्या के मामले में जेल भेज दिया है. मंगलवार की देर रात को गोपालपुर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. पूछताछ में छोटुवा ने मंटू सिंह की हत्या में अपनी संलप्तिता स्वीकार की है.
छोटुवा अधिवक्ता प्रमोद राय की हत्या के मामले में जेल जा चुका है. लतरा के कुख्यात छोटू यादव का सहयोगी है तथा लतरा, पचगछिया के कई शूटरों के साथ सुपारी लेकर हत्या करना उसका मुख्य पेशा है. कई थानों में उसके खिलाफ हत्या, रंगदारी व अपहरण के मामले दर्ज हैं. उसकी गिरफ्तारी पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है.