नागरिक विकास समिति का ईद मिलन समारोह
Advertisement
सामाजिक सद्भाव से ही विकास संभव
नागरिक विकास समिति का ईद मिलन समारोह भागलपुर : नागरिक विकास समिति की ओर से बुधवार को नरगा में ईद मिलन समारोह हुआ. समारोह में आयुक्त अजय कुमार चौधरी, महापौर सीमा साहा, उप महापौर राजेश वर्मा, जिला परिषद अध्यक्ष टुनटुन साहा, पूर्व उप महापौर डॉ प्रीति शेखर, समाजसेवी शाह हसन मानी ने भाग लिया. प्रमंडलीय […]
भागलपुर : नागरिक विकास समिति की ओर से बुधवार को नरगा में ईद मिलन समारोह हुआ. समारोह में आयुक्त अजय कुमार चौधरी, महापौर सीमा साहा, उप महापौर राजेश वर्मा, जिला परिषद अध्यक्ष टुनटुन साहा, पूर्व उप महापौर डॉ प्रीति शेखर, समाजसेवी शाह हसन मानी ने भाग लिया. प्रमंडलीय आयुक्त श्री चौधरी ने कहा कि सामाजिक सद्भाव से ही विकास संभव है. स्मार्ट सिटी में आम लोगों के सहयोग की जरूरत है.
समारोह की अध्यक्षता जिम्मी क्वाड्रेस ने की. मेयर सीमा साह ने ईद की शुभकामना दी. उप महापौर राजेश वर्मा ने कहा कि स्मार्ट सिटी के लिए काम करने की जरूरत है. बात कम और काम अधिक के संदेश को अपनाना होगा. जिला परिषद अध्यक्ष अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह ने कहा कि इस तरह का आयोजन समय-समय पर होना जरूरी है. शिक्षाविद् राजीवकांत मिश्रा ने कहा कि
यहां पर कोई समुदाय नहीं हैं, बल्कि हम सभी भागलपुरवासी हैं. समाजसेवी शाह हसन मानी ने कहा कि लोगों को धर्म में नहीं बांटा जाये, बल्कि इनसानियत की पहचान होनी चाहिए. जिम्मी क्वाड्रेस ने रोजा, नवाज व जकात पर विस्तार से प्रकाश डाला. मंच का संचालन सलाहकार रमण कर्ण ने किया. इस मौके पर पार्षद साबिहा रानू, नेजाहत अंसारी, इबरार अंसारी, मीर अाफताफ, देवाशीष बनर्जी, भवेश यादव, बंगटू मिश्रा, मेहबूब आलम, प्रो एजाज अली रोज, सचिव सत्यनारायण प्रसाद, गोविंद अग्रवाल, आनंद श्रीवास्तव, सिकंदर अंसारी, हारुण खान, सरदार हरविंद सिंह, कृष्णा साह आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement