21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तुलसीपुर : दो पक्षों में मारपीट व गोलीबारी

खरीक : थाना क्षेत्र के तुलसीपुर में गाड़ी हटाने को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट और गोलीबारी मामले में आरोपित आर्मी का जवान फौजी धर्मवीर कुमर और सबलू कुमर को खरीक थाना अध्यक्ष सुदीन राम ने बुधवार को मारपीट और गोलीबारी करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है.आर्मी का जवान धर्मवीर कुमर […]

खरीक : थाना क्षेत्र के तुलसीपुर में गाड़ी हटाने को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट और गोलीबारी मामले में आरोपित आर्मी का जवान फौजी धर्मवीर कुमर और सबलू कुमर को खरीक थाना अध्यक्ष सुदीन राम ने बुधवार को मारपीट और गोलीबारी करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है.आर्मी का जवान धर्मवीर कुमर गाड़ियों की खरीदारी कर मंदिर में पूजाकरवा रहा था. इस बीच सबलू कुमर गाड़ी से आ रहा था. रास्ते पर वाहन खड़े होने से उन्होंने फौजी को गाड़ी हटवाने को कहा,

लेकिन फौजी ने कहा कि अभी चालक नहीं है. इसलिए गाड़ी अभी नहीं हटेगी. इस बात को लेकर फौजी और सबलू कुमर के बीच गाली गलौज और मारपीट होने लगी. फौजी धर्मवीर कुमर ने अपनी लाइसेंसी हथियार से फायरिंग की. घटना की सूचना मिलने पर खरीक थानाध्यक्ष सशस्त्र बलों के साथ तुलसीपुर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया. दोनों पक्षों की ओर से आरोपितों को तत्काल गिरफ्तार कर थाना लाया और हाजत में बंद कर दिया.

फौजी की पत्नी मंजू देवी के बयान पर खरीक थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई. तुलसीपुर के सबलू कुमर का कहना है कि फौजी ने गुंडागर्दी कर जान मारने की नियत व दहशत फैलाने के लिए गोलीबारी की. पुलिस फौजी को नियंत्रित करें. फौजी धर्मवीर का कहना है की उनके ऊपर लगाये गये सारे आरोप निराधार है. वह तो केवल मंदिर में गाड़ी का पूजा करवा रहे थे. आरोपितों ने उनके साथ गुंडागर्दी किया .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें