इस तरह जिले में आवास योजना का लाभ देने की फीसदी 12.75 की है, जो बांका व मुंगेर से भी कम है. बांका में कुल लक्ष्य के 36.62 फीसदी व मुंगेर में 66.41 फीसदी लाभुक की पहचान हो गयी है.
Advertisement
एक साल में भी सस्ते आवास का आधा लक्ष्य पूरा नहीं
भागलपुर: जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना की स्थिति ठीक नहीं है. एक साल में सस्ते आवास देने के लिए जितने लाभुक का चयन होना था, उसका आधा लक्ष्य भी पूरा नहीं हो पाया है. वर्ष 2016-17 के तहत कुल 13699 लाभुकों को सस्ते आवास देना तय हुआ, जिसके एवज में 3556 लाभुक ही चयनित हो […]
भागलपुर: जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना की स्थिति ठीक नहीं है. एक साल में सस्ते आवास देने के लिए जितने लाभुक का चयन होना था, उसका आधा लक्ष्य भी पूरा नहीं हो पाया है. वर्ष 2016-17 के तहत कुल 13699 लाभुकों को सस्ते आवास देना तय हुआ, जिसके एवज में 3556 लाभुक ही चयनित हो सके. इन लाभुकों के चयन में 1747 लाभुक को योजना के तहत राशि दी गयी है.
यह है प्रधानमंत्री आवास योजना : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को आवास निर्माण में राशि दी जाती है. इसके लिए इंदिरा आवास सहायक की मदद से एसइसीसी डाटा के माध्यम से सर्वे हुआ. सर्वे के माध्यम से पंचायत स्तर पर सूची बनी है. डीडीसी ने सूची को लेकर पिछले दिनों सख्त हिदायत दी थी कि अगर ग्राम सभा में किसी लाभुक के पूर्व में इंदिरा आवास जैसी योजना का लाभ लेने या फिर लाभुक का पहले से आवास होने की जानकारी मिली तो सख्त कार्रवाई होगी.
आवास योजना के लाभुक चयनित हो गये हैं. ग्राम सभा की बैठक में पुष्टि करते हुए लाभुक को राशि मिलेगी.
अमित कुमार, उप विकास आयुक्त.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement