17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बागबाड़ी में दो जुलाई को फूकेंगे प्रशासन का पुतला

भागलपुर: बागबाड़ी व्यावसायिक संघ की कार्यकारिणी ने दो जुलाई को प्रशासन का पुतला फूंकने का निर्णय लिया है. बागबाड़ी बाजार समिति में समस्याओं पर सुध नहीं लेने का आरोप लगाते हुए कार्यकारिणी ने मंगलवार को निंदा प्रस्ताव पारित किया. कहा कि बाजार समिति के विशेष पदाधिकारी रोशन कुशवाहा बिजली व सुरक्षा के मसले पर उदासीनता […]

भागलपुर: बागबाड़ी व्यावसायिक संघ की कार्यकारिणी ने दो जुलाई को प्रशासन का पुतला फूंकने का निर्णय लिया है. बागबाड़ी बाजार समिति में समस्याओं पर सुध नहीं लेने का आरोप लगाते हुए कार्यकारिणी ने मंगलवार को निंदा प्रस्ताव पारित किया.

कहा कि बाजार समिति के विशेष पदाधिकारी रोशन कुशवाहा बिजली व सुरक्षा के मसले पर उदासीनता दिखा रहे हैं. संघ के सदस्यों से भी विशेष पदाधिकारी मिलने से कतराने लगे हैं. संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह व सचिव डॉ बलराम ठाकुर ने कहा कि दुकान में बिजली कनेक्शन को लेकर फ्रेंचाइजी कंपनी विशेष पदाधिकारी के मौखिक आदेश पर काम करने के लिए तैयार है.

फ्रेंचाइजी कंपनी ने उन्हें ईमेल भी कर दिया है. मगर इस बारे में कोई जवाब नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हर-घर बिजली योजना में सरकार सभी को बिजली कनेक्शन दे रही है तो बाजार के दुकानदार को उनके कागजात पर कनेक्शन देने से प्रशासन दूर क्यों भाग रहा है. उन्होंने कहा कि बाजार समिति में पुलिस की तैनाती पर भी पुराने घोषणा पर अमल नहीं हो रहा है. बाजार समिति के खाली पड़े घर में अगर पुलिस कर्मियों के ठहरने की सुविधा दे दी जाती है तो बाजार में सुरक्षा पुख्ता हो जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें