कहा कि बाजार समिति के विशेष पदाधिकारी रोशन कुशवाहा बिजली व सुरक्षा के मसले पर उदासीनता दिखा रहे हैं. संघ के सदस्यों से भी विशेष पदाधिकारी मिलने से कतराने लगे हैं. संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह व सचिव डॉ बलराम ठाकुर ने कहा कि दुकान में बिजली कनेक्शन को लेकर फ्रेंचाइजी कंपनी विशेष पदाधिकारी के मौखिक आदेश पर काम करने के लिए तैयार है.
फ्रेंचाइजी कंपनी ने उन्हें ईमेल भी कर दिया है. मगर इस बारे में कोई जवाब नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हर-घर बिजली योजना में सरकार सभी को बिजली कनेक्शन दे रही है तो बाजार के दुकानदार को उनके कागजात पर कनेक्शन देने से प्रशासन दूर क्यों भाग रहा है. उन्होंने कहा कि बाजार समिति में पुलिस की तैनाती पर भी पुराने घोषणा पर अमल नहीं हो रहा है. बाजार समिति के खाली पड़े घर में अगर पुलिस कर्मियों के ठहरने की सुविधा दे दी जाती है तो बाजार में सुरक्षा पुख्ता हो जायेगी.