हल्की भी बारिश में आपूर्ति लाइन ब्रेकडाउन होने लगी है. शहर के कई हिस्सों में बिजली गुल रहने लगी है. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि अभी यह हाल है, तो बारिश में मौसम पल-पल बदलेगा, तब क्या होगा? बारिश के दौरान हवा चलने या तेज बारिश से आये दिन लाइनों में फॉल्ट आने की शिकायतें मिल सकती है. बारिश में बार-बार बिजली जा सकती है. इसके पीछे फ्रेंचाइजी बिजली कंपनी की बड़ी चूक का खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ सकता है. इस संबंध में फ्रेंचाइजी कंपनी के अधिकारी से संतोषप्रद जवाब नहीं मिला. उन्होंने बताया कि सबौर और सन्हौला पीएसएस की समस्या के समाधान में लगे रहे, जिसके चलते मेंटेनेंस शिड्यूल को स्थगित कर दिया गया.
Advertisement
फ्रेंचाइजी कंपनी: मानसून सक्रिय होने से पूर्व रखरखाव पर नहीं दिया ध्यान, बारिश में बार-बार जायेगी बिजली
भागलपुर: शहर में सड़क किनारे झूलते बिजली के तार, खुले पड़े ट्रांसफाॅर्मर के बाॅक्स, झाड़ के बीच से निकली हाईटेंशन और एलटी लाइन, हवा चलते ही तारों के आपस में टकराने से फाॅल्ट आना. यह समस्या नयी नहीं पुरानी है. मानसून आने से पहले हर साल शहर के विद्युत उपकेंद्रों और फीडर लाइनों की मरम्मत […]
भागलपुर: शहर में सड़क किनारे झूलते बिजली के तार, खुले पड़े ट्रांसफाॅर्मर के बाॅक्स, झाड़ के बीच से निकली हाईटेंशन और एलटी लाइन, हवा चलते ही तारों के आपस में टकराने से फाॅल्ट आना. यह समस्या नयी नहीं पुरानी है. मानसून आने से पहले हर साल शहर के विद्युत उपकेंद्रों और फीडर लाइनों की मरम्मत करायी जाती है, लेकिन इस बार फ्रेंचाइजी बिजली कंपनी ने मानसून पूर्व लाइनों का मेंटेनेंस नहीं कराया. मानसून प्रवेश करने के साथ मौसम में दो दिन के बदलाव ने बिजली व्यवस्था की पोल खोल दी है.
मौका था मगर, नहीं कराया लाइन का मेंटेनेंस : पिछले एक माह से एनएच लाइन शिफ्टिंग प्रोजेक्ट के कार्य के लिए विद्युत उपकेंद्रों व फीडरों को बारी-बारी दिन-दिन भर बिजली बंद करके रखा गया. इस पीरियड में ही संबंधित फीडरों को बिजली सप्लाइ करने वाली हाई टेंशन लाइन (एचटी) का मेंटेनेंस कराया जा सकता था. अलग से तो शिड्यूल बनाने और न ही बिजली बंद रखने की आवश्यकता थी मगर, फ्रेंचाइजी कंपनी ने ऐसा नहीं किया. मौका रहने मेंटेनेंस कराने के प्रति ध्यान नहीं दिया गया. इसके चलते पूरी बरसात लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ सकता है.
लोड शेडिंग के चलते हबीबपुर में घंटों रही बत्ती गुल
फ्रेंचाइजी कंपनी के कार्यकाल में लोड शेडिंग ज्यादा होने लगा है. आवंटन 80 मेगावाट पर भी शहर को पूरी बिजली नहीं मिल रही है.मंगलवार शाम लोड शेडिंग बता कर हबीबपुर फीडर को लगभग ढाई घंटे तक बंद रख दिया गया. इसके चलते हबीबपुर व आसपास का इलाक अंधेरे में डूबा रहा. लोगों ने फ्रेंचाइजी कंपनी के अधिकारियों व अलीगंज विद्युत उपकेंद्र के कंट्रोल रूम में फोन कर हंगामा करने की चेतावनी दी, तो तुरंत फीडर चालू कर दिया गया. हबीबपुर की तरह मिरजानहाट, विक्रमशिला, घंटाघर, भीखनपुर, मशाकचक, खलीफाबाग, नयाबाजार आदि फीडरों को भी शाम से लोड शेडिंग में रखा गया. इस कारण शहर को निर्बाध आपूर्ति नहीं हो सकी. लोगों को बिजली-पानी संकट से जूझना पड़ा है.
कजरैली में बिजली संकट पर सीइओ से मिली वेलफेयर सोसाइटी
कजरैली में गंभीर बिजली संकट को लेकर मंगलवार को नुसरत वेलफेयर सोसाइटी का शिष्टमंडल फ्रेंचाइजी कंपनी के सीइओ कुलदीप कौल से मिला. कजरैली फीडर की कई समस्याओं पर बातचीत हुई. सीइओ ने भरोसा दिलाया कि सारी समस्याओं का हल जल्द निकाला जायेगा. उन्होंने अपने अधिकारियों को निर्देश समस्याओं का समाधान कराने का निर्देश दिया. शिष्टमंडल ने सीआइओ से 26 जून से हाइटेंशन तार टूटने के चलते नहीं रहने वाले बिजली को चालू कराने, बिजली 20 घंटे देने, सिमरिया में लाइन खींचने, बिजली बिल भुगतान के लिए कैंप लगाने, ट्रांसफॉर्मर का लोड बराबर बांटने की मांग की. इस मामले में ज्ञापन भी सौंपा गया. शिष्टमंडल में डा जकाउल्लाह अख्तर, मो अनवर, मो शफीहउल्लाह हामिद, मो रहवर, मो तौहिद आदि थे.
विद्युत उपकेंद्रों फीडरों की हाइटेंशन व लो टेंशन लाइन का मेंटेनेंस का शिड्यूल बना था मगर, सबौर और सन्हौला विद्युत उपकेंद्र के पावर ट्रांसफॉर्मर की इश्यू में अधिकारी लगे रहे. इसके चलते मेंटेनेंस शिड्यूल का स्थगित करना पड़ा. फिर भी टेक्निकल विंग से जानकारी लेकर बताते हैं कि लाइनों को दुरुस्त रखने के लिए क्या कार्य योजना बनी है.
अंशुमान मिश्रा,सहायक अभियंता (लीगल), बीइडीसीपीएल (फ्रेंचाइजी कंपनी)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement