भागलपुर : टीएमबीयू में संबद्धता कमेटी की बैठक हुई. बैठक में सामान्य कॉलेजों को विषय संकाय सहित संबद्धता विवि से मिलना था, लेकिन कमेटी के सदस्यों की एक राय नहीं बनने से उन कॉलेजों को संबद्धता के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. विवि सूत्रों के अनुसार ताड़र, सीएम कॉलेज, पीएनएस साइंस कॉलेज, सिटी कॉलेज सहित अन्य एक दर्जन से अधिक कॉलेजों को विवि से संबद्धता मिलना था, लेकिन कुछ कॉलेजों में परीक्षा के दौरान बड़ी गड़बड़ी विवि ने पकड़ी थी.
मामले को लेकर विवि ने जांच टीम बनायी थी. टीम ने पूरे मामले की जांच करने के बाद रिपोर्ट तैयार कर विवि को सौंप दी थी. कमेटी के सदस्यों का कहना था कि उन रिपोर्ट को भी कमेटी के समक्ष विवि रखे, जिन कॉलेजों को विवि से संबद्धता मिलना है. विवि के अधिकारी रिपोर्ट दिखाने से परहेज कर रहे थे. कागज पर 12 शिक्षक दिखाया गया है. कक्षा में धूल की मोटी-मोटी परत जमा है. ऐसे कॉलेजों को विवि किस आधार पर संबद्धता दे सकता है. कमेटी के सदस्यों ने कहा कि अगली बैठक में उन कॉलेजों से जुड़े सारे कागजात सामने रखा जाये. कागज के अनुसार सदस्यों की राय बनने के बाद ही को संबद्धता दी जायेगी.