विनय कुंवर हत्याकांड
Advertisement
घटना के दिन गांव में नहीं थे गुड्डू मुखिया
विनय कुंवर हत्याकांड गोपालपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव के विनय कुंवर की 15 जून को हत्या कर दी गयी थी हत्या के आरोपित पूर्व मुखिया जितेंद्र कुमार गौतम उर्फ गुड्डू की तरफ से ग्रामीणों ने डीआइजी से मुलाकात कर अावेदन दिया भागलपुर : गोपालपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव के विनय कुंवर की हत्या […]
गोपालपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव के विनय कुंवर की 15 जून को हत्या कर दी गयी थी
हत्या के आरोपित पूर्व मुखिया जितेंद्र कुमार गौतम उर्फ गुड्डू की तरफ से ग्रामीणों ने डीआइजी से मुलाकात कर अावेदन दिया
भागलपुर : गोपालपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव के विनय कुंवर की हत्या के मुख्य आरोपित पूर्व मुखिया जितेंद्र कुमार गौतम उर्फ गुड्डू के पक्ष में ग्रामीणों ने सोमवार को रेंज डीआइजी विकास वैभव से मुलाकात की. डीआइजी को दिये आवेदन में ग्रामीणों ने कहा है कि 15 जून को घटना वाले दिन जितेंद्र कुमार गौतम गांव में नहीं थे. वे 11 जून को मृतक के चाचा के सामने ही झारखंड के लिए रवाना हुए थे. ग्रामीणों का कहना है कि मृतक एक कुख्यात अपराधी था. उस पर कई संगीन मामले दर्ज हैं
और वह नशीले पदार्थ की तस्करी भी करता था. लोगों ने बताया कि जितेंद्र कुमार गौतम के खिलाफ 2005 के बाद कोई मामला दर्ज नहीं हुआ. ग्रामीणों ने गुड्डू मुखिया को लोगों की मदद करने वाला बताया. इसी वजह से उनकी पत्नी को मुखिया के रूप में चुने जाने की बात भी लोगों ने डीआइजी को बतायी. डीआइजी ने उनके आवेदन पर नवगछिया एसडीपीओ को
उचित अनुसंधान और जांच करने के लिए लिखा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement