भागलपुर : ततारपुर थानाक्षेत्र के किलाघाट सराय रोड स्थित एक होटल में रविवार की दोपहर में भोजन के दौरान एक युवक ने भोजन परोस रहे कर्मचारी को गाली दे दी. इसके बाद युवक व होटल कर्मचारियों के बीच कहासुनी हो गयी जो जल्द ही मारपीट में तब्दील हो गयी. इसके बाद मौके पर पहुंची तातारपुर पुलिस ने मारपीट करने वाले युवक को पकड़ लिया और जीप में बैठा लिया. हालांकि होटल संचालक किसी तरह का मुकदमा दर्ज कराने की बात से इनकार किया.
किलाघाट सराय रोड पर होटल सराय मेस नामक ढाबा है. यहां पर रविवार की दोपहर करीब 12 बजे बांका जिले के धोरैया थानांतर्गत जोथा गांव निवासी अमोद कुमार चौधरी का बेटा साेनू खाना खा रहा था. इसी दौरान आर्डर देने को लेकर सोनू ने होटल के एक कर्मचारी को गाली दे दी. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. इस दौरान होटल कर्मचारियों की सोनू के साथ मारपीट हो गयी.
होटल संचालक विनय ने इसकी सूचना तातारपुर पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे तातारपुर इंस्पेक्टर अमरनाथ यादव पहुंचे और पूरी जानकारी ली और सोनू को अपनी गिरफ्त में ले लिया. समाचार लिखे जाने तक युवक के खिलाफ होटल संचालक किसी तरह का मुकदमा दर्ज कराने से इनकार कर रहा था और सोनू पुलिस की गिरफ्त में था.