भागलपुर-रांची वनांचल का बदला रूट
Advertisement
बढ़ी दूरी, कई पुराने स्टेशन छूटे
भागलपुर-रांची वनांचल का बदला रूट भागलपुर : धनबाद व उसके आसपास की धरती के नीचे जल रही कोयले की आग से किऊल होकर रांची जानेवाली भागलपुर-रांची एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है. वहीं साहिबगंज के रास्ते रांची जानेवाली वनांचल एक्सप्रेस अब धनबाद सहित कई स्टेशनों से अगले आदेश तक नहीं गुजरेगी. अब इस रूट […]
भागलपुर : धनबाद व उसके आसपास की धरती के नीचे जल रही कोयले की आग से किऊल होकर रांची जानेवाली भागलपुर-रांची एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है. वहीं साहिबगंज के रास्ते रांची जानेवाली वनांचल एक्सप्रेस अब धनबाद सहित कई स्टेशनों से अगले आदेश तक नहीं गुजरेगी. अब इस रूट से धनबाद जानेवाले यात्री धनबाद नहीं जा पायेंगे. अब आसनसोल से ही यह ट्रेन जयचंदी पहाड़, भोजूडीह, बोकारो स्टील सिटी होते हुए रांची जायेगी और इस रास्ते ही रांची से भागलपुर आयेगी.
सूत्रों की माने से 20 से 30 किलोमीटर नयी रेल पटरी बिछाने का काम भी होगा. बुधवार को भागलपुर से शाम 7:05 बजे खुली वनांचल एक्सप्रेस में भीड़ थी, लेकिन धनबाद के यात्री नहीं थे. बुधवार को भागलपुर स्टेशन से रवाना यह ट्रेन धनबाद, कतरास, चंद्रपुरा और फुलेश्वर स्टेशन होकर नहीं जायेगी. वनांचल एक्सप्रेस अभी सप्ताह मेें सातों दिन चल रही है. बुधवार को भागलपुर से रांची जाने वाली भागलपुर-रांची एक्प्रेस रद्द रही.
नयी व्यवस्था में बुधवार को रवाना वनांचल एक्सप्रेस का आसनसोल स्टेशन पर ठहराव पांच मिनट के बदले 10 मिनट का हाेगा. रूट बदलने से पहले यह ट्रेन सुबह 2:59 बजे आसनसोल स्टेशन पहुंचती थी और 3:05 बजे रवाना होती थी, अब यह ट्रेन 3:20 बजे स्टेशन पहुंचेगी और 3:30 बजे रवाना हो जायेगी. रूट में बदलाव होने भाड़ा पहले जैसे रहेगा. दूरी थोड़ी बढ जायेगी. लेकिन इससे भाड़ा पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
आसनसोल से बदलनी हाेगी धनबाद के लिए ट्रेन
सड़क मार्ग से भी लोग जा सकते हैं धनबाद
धनबाद के लिए भागलपुर से बस सेवा उपलब्ध
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement