भागलपुर: भागलपुर में रेल मंडल कार्यालय खोलने की घोषणा रेल बजट के दौरान तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद ने की थी. घोषणा के बाद भी रेल मंत्रलय ने न तो नोटिफिकेशन जारी किया और न ही कोई राशि आवंटन की है.
यह सूचना आरटीआइ कार्यकर्ता अजीत कुमार सिंह को सूचना के अधिकार के तहत रेल मंत्रलय ने दी है. श्री सिंह ने भागलपुर रेल मंडल कार्यालय खोलने के संबंध में कई जानकारी मांगी थी. उन्होंने भागलपुर मंडल कार्यालय खोलने व गजट की सत्यापित प्रतिलिपि मांगी थी. इस पर रेल मंत्रलय ने जवाब दिया कि आज तक कोई गजट नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है. जबकि मंत्रलय यह स्वीकार करता है कि 9.2.2009 को तत्कालीन रेल मंत्री ने रेल बजट प्रस्तुत करते समय नया भागलपुर मंडल बनाने की घोषणा की थी.
रेल मंत्रलय ने झाड़ा पल्ला
मंडल कार्यालय खोलने को लेकर जब आगत और निर्गत सभी पत्रों, आदेशों, तिथि वार विवरण, प्रतिवेदनों व संचिका से संबंधित फाइल की सत्यापित प्रतिलिपि मांगी गयी, तो मंत्रालय ने यह कह कर पल्ला झाड़ लिया कि सीमित संसाधनों के कारण सभी पत्रों व कार्यवाही के विषय में सूचना देना संभव नहीं है. हालांकि इस सूचना के बारे में मंत्रलय विशिष्ट पत्र, आदेश व प्रतिवेदन से संबंधित सूचना देने को तैयार है.
जनता ने रेल राज्य मंत्री से की थी मांग
भागलपुर में रेल मंडल कार्यालय खोलने को लेकर राजनीतिक दल के नेता अक्सर राजनीति करते रहे हैं. स्थानीय लोगों में भी आशा बनी थी कि शीघ्र रेल मंडल कार्यालय खुल जायेगा. घोषणा के बाद जितनी बार लोकसभा में रेल बजट पेश किया गया, उस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता, व्यवसायी इसकी मांग करते रहे हैं. पिछले दिनों रेल राज्य मंत्री अधीर रंजन चौधरी के भागलपुर आगमन पर भी लोगों ने रेल मंडल कार्यालय खोलने की मांग रखी थी.