Advertisement
आक्रोश. कचहरी चौक-मिरजानहाट रोड पर घंटों नहीं चले वाहन, पानी के लिए सड़क जाम
जब शहर में मेयर व डिप्टी का चुनाव हो रहा था, दूसरी तरफ शहर के दक्षिणी क्षेत्र में पेयजल संकट को लेकर घंटों जाम किया गया. प्रतिदिन शहर के किसी न किसी क्षेत्र में बिजली, पानी और सफाई की समस्या को लेकर आंदोलन, प्रदर्शन व सड़क जाम हो रहा है. जाहिर सी बात है नयी […]
जब शहर में मेयर व डिप्टी का चुनाव हो रहा था, दूसरी तरफ शहर के दक्षिणी क्षेत्र में पेयजल संकट को लेकर घंटों जाम किया गया. प्रतिदिन शहर के किसी न किसी क्षेत्र में बिजली, पानी और सफाई की समस्या को लेकर आंदोलन, प्रदर्शन व सड़क जाम हो रहा है. जाहिर सी बात है नयी नगर सरकार के सामने कई बड़ी और गंभीर चुनौतियां हैं. नयी नगर सरकार से लोगाें की कई अपेक्षाएं हैं. लोगों को उम्मीद है कि कई दिनों से चल रही जोड़-तोड़ की राजनीति रुकेगी. अब नयी नगर सरकार लोगों के समस्या समाधान में रुचि लेगी.
भागलपुर: लगभग छह माह से पेयजल संकट और पानी के साथ कीड़े आने पर दक्षिणी शहर के लोगों के सब्र का बांध शुक्रवार को टूट गया. सुबह आठ बजे खाली बरतन लेकर लोगों ने इशाकचक विषहरी स्थान के नजदीक कचहरी चौक-मिरजानहाट रोड जाम कर दिया. आक्रोशित लोगों ने सड़क पर टायर जला कर विरोध प्रदर्शन किया. नगर निगम के विरुद्ध नारेबाजी की. इस विरोध प्रदर्शन में महिलाएं भी साथ थी. सड़क जाम करने से यातायात व्यवस्था छह घंटे तक ठप रही. इस दौरान जाम मोटरसाइकिल व साइकिल के चक्के का हवा खोल दिया गया. रोड जाम की सूचना पर इशाकचक और मोजाहिदपुर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराने का प्रयास किया गया. मगर लोगों ने उनकी एक न सुनी. पुलिस की ओर से सख्ती बरतने पर विरोध में महिलाओं ने बरतन उठा लिया. इससे पुलिस को पीछे हटना पड़ा. हालांकि पुलिस की पहल पर पैन इंडिया के अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने लोगों की समस्या सुनी. लोगों ने उन्हें सप्ताह भर का अल्टीमेटम दिया. लोगों ने व्यवस्था नहीं सुधरने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी. साथ ही यह भी करार कराया गया कि जलापूर्ति व्यवस्था में सुधर होने तक रोजाना नगर निगम और पैन इंडिया से दो-दो टैंकर जलापूर्ति होती रहे. साफ-सफाई की मुकम्मल व्यवस्था करायी जाये. पैन इंडिया के अधिकारियों की टीम ने लोगों की मांग पर सहमति जतायी, तो दोपहर दो बजे जाम हटाया गया. इसके बाद यातायात व्यवस्था बहाल हुई. प्रदर्शनकारी अनीता कुमारी, कविता कुमार, संजू देवी, पुष्पा देवी, संगीता देवी, मीना देवी, सिंकी देवी, गीता देवी आदि ने बताया कि इशाकचक विषहरी स्थान व शिवपुरी कॉलोनी सहित आसपास के मोहल्ले को मिला कर लगभग 2000 घर है. पिछले छह माह से जल संकट है. नगर निगम को लिखित शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई. उन्होंने बताया कि जलापूर्ति जहां से होती है, वहां का मोटर आये दिन खराब रहता है.
नगर निगम ने भेजा दो टैंकर पानी
हंगामे के दौरान नगर निगम ने दो टैंकर पानी भेजा. टैंकर देख लोगों का गुस्सा पहले से और ज्यादा भड़क गया. लोगों ने आंदोलन को और तेज कर दिया. लोगों ने कहा कि तत्कालीन नहीं, बल्कि पानी की समस्या से स्थायी निदान चाहिए.
पुलिस और पूर्व पार्षद के बीच नोक-झोंक
पुलिस की गलत बयानबाजी पर पूर्व पार्षद रामाशीष मंडल भड़क उठे और दोनों के बीच तीखी नोक-झोंक हो गयी. दरअसल, दारोगा जय प्रकाश यादव ने रामाशीष मंडल से कह दिया कि आपने ही जाम करवाया है. इस पर उनका गुस्सा भड़क उठा. श्री मंडल ने दारोगा को खूब खरीखोटी सुनायी.
नवनिर्वाचित पार्षद के विरोध में की नारेबाजी
पानी की समस्या को लेकर सड़क पर उतरी महिलाओं ने नवनिर्वाचित पार्षद कुमारी कल्पना के विरोध में नारेबाजी की. पुष्पा देवी, सिंकी देवी, सुमन कुमार आदि ने पार्षद को हटाने की मांग की. उन्होंने कहा कि समस्या का समाधान नहीं होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement