17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवगछिया नगर पंचायत: दोपहर बाद लगभग ढाई बजे घोषित हुआ परिणाम, प्रीति बनीं मुख्य पार्षद, टीएन उपमुख्य पार्षद

नवगछिया : नवगछिया नगर पंचायत के मुख्य पार्षद पद पर वार्ड नंबर 16 की पार्षद प्रीति कुमारी और उपमुख्य पार्षद पद पर बाहुबली राजद नेता रहे स्व विनोद यादव के पुत्र अभिषेक रमण उर्फ टीएन यादव निर्वाचित हुए हैं. शुक्रवार को नवगछिया अनुमंडल कार्यालय के सभागार में चुनाव से पहले सभी नवनिर्वाचित पार्षदों को शपथ […]

नवगछिया : नवगछिया नगर पंचायत के मुख्य पार्षद पद पर वार्ड नंबर 16 की पार्षद प्रीति कुमारी और उपमुख्य पार्षद पद पर बाहुबली राजद नेता रहे स्व विनोद यादव के पुत्र अभिषेक रमण उर्फ टीएन यादव निर्वाचित हुए हैं.

शुक्रवार को नवगछिया अनुमंडल कार्यालय के सभागार में चुनाव से पहले सभी नवनिर्वाचित पार्षदों को शपथ दिलायी गयी. इसके बाद चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई. चुनाव के बाद अनुमंडल पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने निर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के नाम की घोषणा की. मुख्य पार्षद पद पर वार्ड नंबर 16 की पार्षद प्रीति कुमारी और वार्ड नंबर 04 की पार्षद सुनीता देवी ने दावेदारी दी थी.

कुल 23 मतों में प्रीति को 13 और सुनीता को 10 मत मिले. सुनीता देवी की प्रस्तावक बी मंजू खातून व समर्थक चंपा कुमारी और प्रीति कुमारी के प्रस्तावक मदन प्रसाद शर्मा व समर्थक सिकंदर साह थे. उपमुख्य पार्षद पद पर अजय को 10 मत और अभिषेक रमण उर्फ टीएन ने 12 मत मिले. एक मत अवैध घोषित किया गया. टीएन यादव के प्रस्तावक दीपक कुमार व समर्थक सलाउद्दीन और अजय कुमार के प्रस्तावक रंजीत भगत व समर्थक संजीव कुमार थे. निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद व उपमुख्य पार्षद को प्रमाण पत्र दिये.

सुबह से ही दोनों पदों पर होने वाले चुनाव को लेकर समर्थक अनुमंडल कार्यालय में जमे थे. दोपहर बाद लगभग ढाई बजे परिणाम घोषित हुआ. नवनिर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के बाहर निकलते ही उनके समर्थकों ने फूल मालाओं से लाद दिया. चुनाव पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा. अनुमंडल कार्यालय में सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गयी थी. इसके लिए जगहों पर दंडाधिकारियों के साथ पुलिस प्रतिनियुक्ति की गयी थी. एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन खुद सुरक्षा की कमान संभाल रहे थे. निर्वाचित दोनों जनप्रतिनिधियों को प्रशासनिक सुरक्षा में घर भेजा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें