शुक्रवार को नवगछिया अनुमंडल कार्यालय के सभागार में चुनाव से पहले सभी नवनिर्वाचित पार्षदों को शपथ दिलायी गयी. इसके बाद चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई. चुनाव के बाद अनुमंडल पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने निर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के नाम की घोषणा की. मुख्य पार्षद पद पर वार्ड नंबर 16 की पार्षद प्रीति कुमारी और वार्ड नंबर 04 की पार्षद सुनीता देवी ने दावेदारी दी थी.
कुल 23 मतों में प्रीति को 13 और सुनीता को 10 मत मिले. सुनीता देवी की प्रस्तावक बी मंजू खातून व समर्थक चंपा कुमारी और प्रीति कुमारी के प्रस्तावक मदन प्रसाद शर्मा व समर्थक सिकंदर साह थे. उपमुख्य पार्षद पद पर अजय को 10 मत और अभिषेक रमण उर्फ टीएन ने 12 मत मिले. एक मत अवैध घोषित किया गया. टीएन यादव के प्रस्तावक दीपक कुमार व समर्थक सलाउद्दीन और अजय कुमार के प्रस्तावक रंजीत भगत व समर्थक संजीव कुमार थे. निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद व उपमुख्य पार्षद को प्रमाण पत्र दिये.