17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर परीक्षाफल : नौ से शुरू होगी नंबरों की जांच

भागलपुर : कई विद्यार्थी प्रतियोगिता परीक्षा में पास कर गये हैं,लेकिन इंटर में फेल. ऐसे विद्यार्थियों के आवेदन पर नौ जून से तीनों केंद्रों पर कॉपियों की स्क्रूटनी शुरू होने वाली है. इसके लिए बकायदा कमेटी बनायी गयी है. एक्जामिनर व हेड एक्जामिनर की भी नियुक्ति होगी. जिला प्रशासन की ओर से कमेटी गठित की […]

भागलपुर : कई विद्यार्थी प्रतियोगिता परीक्षा में पास कर गये हैं,लेकिन इंटर में फेल. ऐसे विद्यार्थियों के आवेदन पर नौ जून से तीनों केंद्रों पर कॉपियों की स्क्रूटनी शुरू होने वाली है. इसके लिए बकायदा कमेटी बनायी गयी है. एक्जामिनर व हेड एक्जामिनर की भी नियुक्ति होगी. जिला प्रशासन की ओर से कमेटी गठित की गयी है. एडीएम रैंक के अधिकारी भी देखरेख में रहेंगे. इसकी रोजाना रिपोर्ट शिक्षा विभाग के द्वारा पटना भेजी जायेगी. स्क्रूटनी में अगर कॉपियों के नंबर की टोटलिंग की जायेगी. यह देखा जायेगा कि जोड़-घटाव में तो गलती नहीं हुई है. मसलन कॉपी के भीतर जितना अंक है उतना ऊपर है या नहीं. गलत मूल्यांकन के कारण भारी संख्या में छात्र चैलेंज के लिए आवेदन दे रहे हैं.
बीएसइबी के चेयरमैन ने की वीसी : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के चेयरमैन आनंद किशोर, शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर शिक्षा विभाग को दिशा निर्देश दिये. वीसी में प्रभारी जिला पदाधिकारी सह डीडीसी अमित कुमार व डीइओ फूल बाबू चौधरी भी मौजूद थे. बैठक में कल्याणकारी योजनाओं की राशि लाभुक के खाते में हस्तांतरित करने, आधार कार्ड बनाने और इसे खाते से जोड़ने के निर्देश दिये गये.
विज्ञान प्रयोगशाला में कमी की मांगी रिपोर्ट : स्कूलों में विज्ञान प्रयोगशाला में कमियों की रिपोर्ट मांगी गयी है. प्रयोगशाला में क्या सामान हैं इसकी सूची भेजी जायेगी. कंप्यूटर कक्ष व पुस्तकालय का भी निर्माण होगा. इसके लिए विद्यालय के पास जमीन उपलब्ध है या नहीं इसकी भी जानकारी देनी होगी. इंस्पायर अवार्ड के पंजीयन का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें