सबौर: अब कांपेगी धरती, तो सबौर से भी सूचना मिलेगी. बिहार के लोगों को बहुत जल्द भूकंप की सारी जानकारी आसानी से मिलने लगेगी. राज्य में पहला भूकंप मापी यंत्र बिहार कृषि विश्वविद्यालय क्षेत्र के अंतर्गत भागलपुर जिले के सबौर और अररिया में स्थापित होगा.
इस महत्वाकांक्षी योजना पर काम कर रहे आइएसएम धनबाद का बीएयू के साथ समझौता हो गया है. दोनों संस्थानों ने भूकंप मापी यंत्र स्थापित करने की दिशा में काम शुरू भी कर दिया है.
क्या होगा इससे फायदा
विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक सुनील कुमार ने बताया कि भूकंपमापी यंत्र लगने से भूकंप की क्षमता और केंद्र की जानकारी तो मिलेगी ही, इसके अलावा लंबे समय तक डाटा कलेक्शन और मौसम की जानकारी के आधार पर भविष्य में आनेवाले भूकंप के बारे में भी जानकारी मिल सकती है.