38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bihar News : बेतिया के बैंक ऑफ बडौदा में बड़ी लूट, बाइक सवार अपराधियों ने लूटे 15 लाख रुपये

बेतिया में बेखौफ अपराधियों ने दिन दहाड़े बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने बैंक से 15 लाख रुपये की राशि उड़ा ली. अपराधियों ने बैंक अधिकारियों को भी बंधक बना लिया था.

बिहार में आए दिन बैंक लूट की घटना सामने आ रही है. अब इसी क्रम में पश्चिम चंपारण जिले में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े बैंक से 15 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया है. बेतिया से 25 किलोमीटर दूर लौरिया में बाइक पर सवार 5 अपराधियों ने हथियार के बल पर बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में इस लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. पुलिस मौके पर पहुँच कर मामले की जांच कर रही है.

5 की संख्या में घुसे अपराधी 

बताया जा रहा है की 5 की संख्या में शनिवार की सुबह 11:45 बजे सात हथियारबंद अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. जिसमें से पांच अपराधी बैंक में घुसे और दो अपराधी बैंक के गेट पर ही खड़े रहे. अपराधियों ने यहां हथियार के बाल पर बैंक अधिकारियों को बंधक बना लिया और साथ ही बैंक में मौजूद लोगों का मोबाइल भी छीन लिया. लोगों ने बताया की तीन अपराधियों के पास बंदूक थी जबकि बाकी ने चाकू ले रखा था.

15 लाख रुपये की लूट 

अपराधी सभी को बंधक बनाने के बाद कैशियर अभिषेक कुमार गुप्ता के पास पहुंचे और काउंटर पर मौजूद 5.20 लाख रुपया निकाल लिया. उसके बाद वोल्ट खुलवा कर उसमें रखे 9.80 लाख रुपये ले लिए. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. घटना के बाद बैंककर्मी लूट की राशि का मिलान कर रहे है.

रुपये ले जाने के लिए अपराधियों के पास नहीं था झोला 

बैंक के मैनेजर ने बताया कि लूट की घटना को अंजाम देने आए अपराधियों के पास झोला नहीं था. इसी वजह से उन लोगों ने कैशियर के बैग को लेकर उसमें रुपया रखा. जब उससे काम नहीं चला तो कपड़े में बांधे गये बैंक के कागजातो को खोल दिया. उस कपड़े में बचे हुए रुपयों को बांध फरार हो गए.

Also Read: हाथी-घोड़े के शौकीन अनंत सिंह के पास है करोड़ों की संपत्ति, अब भी कई मामले है लंबित
पुलिस कर रही छापेमारी 

घटना के संबंध में स्थानीय थाना के पुलिस अधीक्षक ने बताया की अपराधियों की गिरफ़्तारी के लिए जिले की सीमा को सील कर छापेमारी की जा रही हैं. वहीं आसपास के जिलों को भी घटना की सूचना दे कर सतर्क कर दिया गया है. पड़ोसी जिलों में भी पुलिस गश्त तेज कर दिया गया है और जिले से बाहर निकलने वाले रास्तों पर नाकेबंदी की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें