नए साल से पहले एक्शन में सीएम नीतीश, बगहा में हुआ कुछ ऐसा कि ठंड में भी अधिकारियों के छूटे पसीने

Happy New Year Eve 2021 : नए साल से पहले सीएम नीतीश कुमार एक्शन में आ गये हैं. चंपारण दौरे पर पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने बीच सड़क पर ही अधिकारियों को फटकार लगाना शुरू कर दिया. दरअसल मामला रोड निर्माण से जुड़ा था, जिसपर सीएम गुस्सा गए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2020 4:57 PM

Bihar News : नए साल से पहले सीएम नीतीश कुमार एक्शन में आ गये हैं. चंपारण दौरे पर पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने बीच सड़क पर ही अधिकारियों को फटकार लगाना शुरू कर दिया. दरअसल मामला रोड निर्माण से जुड़ा था, जिसपर सीएम गुस्सा गए.

मिली जानकारी के मुताबिक सीएम नीतीश कुमार आज वाल्मीकिनगर दौरे पहुंचे थे. वहां वन विभाग और सड़क निर्माण विभाग के बीच जारी गतिरोध के कारण रोड निर्माण नहीं हुआ था, जिसके बाद सीएम भड़क गए.

अधिकारियों के छूटे पसीने- सीएम ने इस दौरान बीच सड़क पर ही अधिकारियों को फटकार लगाना शुरू कर दिया. सीएम ने कहा कि वाल्मीकिनगर में युवा घूमने आएंगे, बच्चे सीखने आएंगे. अगर सड़क ही नहीं रहेगा तो यहां कौन आएगा. यह ऐतिहासिक स्थल है और काम यहां रूका हुआ है.

नए साल पर वाल्मीकि नगर रहेंगे सीएम- सूत्रों के मुताबिक नए साल पर इस बार सीएम वाल्मीकिनगर में रह सकते हैं. इससे पहले, आज वे चनपटिया दौरे पर गए जहां स्टार्टअप से जुड़े कई कामों का निरीक्षण किया. सीएम के साथ चनपटिया में डिप्टी सीएम रेणु देवी भी थीं.

Also Read: Bihar News: New Year के जश्न में कंपकपायेगी ठंड, गिरेगा पारा, इधर, हड़ताल जारी, आज प्रधान सचिव से मिलेंगे जूनियर डा‍ॅक्टर

Posted By : Avinish kumar mishra

Next Article

Exit mobile version