सड़क निर्माण नहीं होने पर बढनियार के ग्रामीण उतरे सड़क पर, किया प्रदर्शन

थरूहट से सटे बढ़नियार गांव में सोमवार को ग्रामीण सड़क पर उतर आये. ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए जन प्रतिनिधियों व व्यवस्था के विरुद्ध नारेबाजी की.

By Prabhat Khabar | May 20, 2024 9:20 PM

नरकटियागंज. थरूहट से सटे बढ़नियार गांव में सोमवार को ग्रामीण सड़क पर उतर आये. ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए जन प्रतिनिधियों व व्यवस्था के विरुद्ध नारेबाजी की. ग्रामीणों का कहना है कि गांव से उत्तर दिशा की तरफ एक सड़क दोन नहर तक जाती है. यह थरुहट के कई गांवों के साथ रामनगर विधान सभा के एक दर्जन से अधिक गांवों को आपस में जोड़ती है. फिलवक्त यह पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है. इस पर चलना खतरे से खाली नहीं है. आए दिन वाहन पलटते रहते हैं. पूर्व मुखिया अखिलेश्वर पांडेय, विजय कुमार पांडेय, डा वैभव पांडेय, संदीप कुमार, अकबर आदि ग्रामीणों ने बताया कि 20 साल पहले इसपर चीनी मिल की तरफ से ईंट सोलिंग का कार्य हुआ था. तबसे लेकर आज तक एक बार भी इसकी मरम्मती नहीं हुई है. चुनाव के समय नुमाइंदे आते हैं और वोट लेकर चले जाते हैं. सड़क जर्जर की जर्जर ही रह जाती है. ग्रामीणों ने कहा कि कई बार जन प्रतिनिधियों से भी सड़क निर्माण कराने की गुहार लगाई गई. लेकिन सड़क की स्थिति जस की तस बनी रही. ग्रामीणों ने कहा कि चुनाव को लेकर आस बंधी थी कि कम से कम रास्ते को चलने के लायक बना दिया जाएगा. लेकिन वो भी नहीं हो सका. ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क का निर्माण शीघ्र कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version