पारिवारिक कलह में जहरीले पदार्थ खाकर महिला ने की आत्महत्या
मटिहानी थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी सिंटू ठाकुर की 27 वर्षीय पत्नी निशा कुमारी ने पारिवारिक कलह में जहरीले पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली.
मटिहानी. मटिहानी थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी सिंटू ठाकुर की 27 वर्षीय पत्नी निशा कुमारी ने पारिवारिक कलह में जहरीले पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. मटिहानी थानाध्यक्ष नितेश कुमार ने बताया कि रविवार की रात्रि को सूचना प्राप्त हुई कि निशा कुमारी पारिवारिक विवाद में जहर खा लिया है, जब मटिहानी थाना की पुलिस रामपुर स्थित उसके आवास पर पहुंची तो तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया गया. साथ ही, पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजन को सौंप दिया गया है. स्थानीय लोग बताते हैं कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शाख निवासी सुरेश ठाकुर की 27 वर्षीय पुत्री निशा कुमारी की शादी लगभग छह वर्ष पूर्व हुई थी, स्थानीय लोगों के अनुसार शादी के बाद से ही निशा कुमारी का अपने घर के सदस्यों से बनाव नहीं हो रहा था. इससे पूर्व भी उसने आत्महत्या करने का प्रयास किया था, हालांकि लोगों के अनुसार उसे बचा लिया गया था. इस बार भी पारिवारिक कलह में ही उसने आम छिड़काव करने वाले जहर पी लिया. जिससे उसकी मौत हो गयी. स्थानीय लोगों के अनुसार निशा कुमारी को एक पुत्र है. सूचना मिलने के बाद मायके के लोग भी रामपुर गांव आये. थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी तक किसी के द्वारा कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. हालांकि आत्महत्या की प्राथमिक दर्ज की जायेगी. वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा जेल चेरियाबरियारपुर. रविवार की रात्रि थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने कुंभी गांव में छापेमारी कर एक वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उक्त बाबत थाना अध्यक्ष ने बताया कि उक्त गांव निवासी वारंटी पलटन सहनी के पुत्र रामचंद्र सहनी की गिरफ्तारी हुई है. गिरफ्तार वारंटी को न्यायिक अभिरक्षा के लिए न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
