मॉर्निंग वाॅक कर घर लौट रहीं दो सगी बहनों को अज्ञात वाहन ने कुचला, दोनों की मौत

लाखो थाने के एनएच-31 पर विश्वकर्मा चौक के समीप अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने मॉर्निंग वाक कर घर जा रही दो सगी बहनों को कुचल दिया, जिससे दोनों बहनों की दर्दनाक मौत मौके पर ही हो हो गयी

By Prabhat Khabar | April 25, 2024 10:08 PM

बेगूसराय. लाखो थाने के एनएच-31 पर विश्वकर्मा चौक के समीप अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने मॉर्निंग वाक कर घर जा रही दो सगी बहनों को कुचल दिया, जिससे दोनों बहनों की दर्दनाक मौत मौके पर ही हो हो गयी. मृत दोनों बहनों की पहचान मनीष कुमार के 12 वर्षीय पुत्री रुचि कुमारी एवं 10 वर्षीय पुत्री रूही कुमारी के रूप में की गयी. दुर्घटना के संबंध में बताया जाता है कि अहले सुबह दोनों बहनें मॉर्निंग वाक कर घर लौट रही थी. इसी क्रम में सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार से गुजर रही अज्ञात वाहन दोनों बहनों को रौंदते हुए भाग निकला. हादसे के बाद लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गयी. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच 31 को जाम कर दिया. जिसके बाद लगभग दो घंटे तक आवागमन ठप रहा. जिससे राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही लाखो थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित लोग कुछ भी मानने को तैयार नहीं हुए. आक्रोशित लोगों का कहना था कि लगतार इस जगहों पर हादसा हो रही है. वाहनों की रफ्तार अनियंत्रित होने से हमेशा लोगों में दहशत का माहौल बना रहता है. आक्रोशित लोगों की भीड़ व आवागवन को देखते हुए कई थाने की पुलिस दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाते हुए आवागवन को चालू कराया. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली. बाद में पुलिस मृत दोनों बहनों के शव को पोस्टमाअर्म के लिए सदर अस्पताल भेजवाया. सड़क हादसे में एक साथ दोनों बहनों की मौत के बाद पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया. पीड़ित परिवार के करूण क्रंदन से पूरा वातावरण गमगीन हो गया. लोग इस हादसे को अत्यंत ही दुखद बता रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version