काम कर घर लौट रहे तीन मजदूरों को चाकू मारकर किया जख्मी

थाना क्षेत्र के हसनपुर बागर पंचायत के चकमुजफ्फर मुसहरी एवं बुढी गंडक बांध के बीच शनिवार के देर शाम बदमाशों ने राहगीरों के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया.

By Prabhat Khabar Print | May 26, 2024 9:26 PM

नावकोठी. थाना क्षेत्र के हसनपुर बागर पंचायत के चकमुजफ्फर मुसहरी एवं बुढी गंडक बांध के बीच शनिवार के देर शाम बदमाशों ने राहगीरों के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया.जख्मियों की पहचान डंडारी थाना के मोहद्दीनपुर के योगेंद्र रजक का पुत्र सिंटू रजक, श्याम साह का पुत्र बिट्टु साह, उमेश रजक का पुत्र चंदन रजक हैं.लोगों ने बताया कि बेगूसराय से राजमिस्त्री का काम करके सभी घर आ रहे थे.इस्फा हटिया पर ई रिक्शा से उतर कर पैदल अपने घर मोहद्दीनपुर के लिए चले. बुढी गंडक नदी पुल के उत्तरी दिशा बांध और चकमुजफ्फर मुसहरी के बीच दर्जनाधिक बदमाश लूटपाट के नियत से घात लगाकर बैठे हुए थे.जैसे ही बांध से नीचे उपरोक्त लोग उतरे हथियार का भय दिखाकर लूटपाट करने लगा. इसका विरोध करने पर बदमाशों ने चाकू एवं धारदार हथियार से हमला कर तीनों को घायल कर दिया. जिसमें सिंटू रजक को चाकू से पेट पर हमला कर बूरी तरह जख्मी कर दिया.चंदन रजक एवं बिट्टू साह को भी सिर पर हमला कर घायल कर दिया.जख्मियों के शोर शराबे पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी.तथा बदमाश अंधेरे का लाभ लेकर फरार हो गया.जख्मियों को बेगूसराय के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया. चिकित्सक ने सिंटू रजक की गंभीर स्थिति के मद्देनजर पटना रेफर कर दिया है.थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी ने घटना की सूचना मिलते हैं संदिग्ध बदमाशों के खिलाफ छापेमारी तेज कर दिया. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है. गौरतलब हो कि बेगूसराय जाने के लिए इसफा पुल से सैकड़ों वाहनों का देर रात तक आवाजाही होती रहती है. वहीं एसपी मनीष ने कहा कि इस घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version