Bihar News: बेगूसराय में चोरों ने दर्जनों दुकानों का ताला तोड़ किया साफ, आक्रोशित लोगों ने किया रोड जाम

चोरों ने मंझौला सत्यारा चौक से लेकर नित्यानंद चौक के बीच की दुकानों को निशाना बनाया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. सीसीटीवी फुटेज के अनुसार एक बजे से तीन बजे के बीच चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2022 3:42 PM

बेगूसराय जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. चोरों ने मंझौला में शनिवार की रात लगभग दो दर्जन से अधिक दुकानों का ताला तोड़कर लाखों की चोरी कर ली. रविवार की सुबह दुकानदार जब अपनी-अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो ताला टूटा देख उनके होश उड़ गये. एक के बाद एक ताला टूटा देखकर हंड़कंप मच गया. इस घटना के बाद सभी दुकानदारों में काफी आक्रोश है. गुस्‍साए लोगों ने बेगूसराय-रोसड़ा पथ को जाम कर दिया है. यह घटना शनिवार की देर रात की है. चोरों ने अभय बेकरी, मां अंबे पूजन भंडार, जूम डिजिटल, बाबा पान पैलेस, बसंत प्रिंटिंग प्रेस सहित कई दुकानों में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

लोगों ने किया बेगूसराय-रोसड़ा मार्ग जाम

चोरों ने मंझौला सत्यारा चौक से लेकर नित्यानंद चौक के बीच की दुकानों को निशाना बनाया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. सीसीटीवी फुटेज के अनुसार एक बजे से तीन बजे के बीच चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है. जब दुकानदारों ने रविवार की सुबह अपनी-अपनी दुकानें खोलने पहुंचे तो देखा कि उनकी दुकानें पहले से खुली हैं. इसके बाद तो उनके होश उड़ गए.

पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज

इस घटना के बाद पुलिस जांच कर रही है. चोरों के पास पहुंचने के लिए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. इधर सभी दुकानदारों ने सड़क जाम कर एसपी को बुलाने की मांग कर रहे है. सड़क जाम करने से वाहनों की लंबी कतार लग गई है. स्थानीय दुकानदार ने पुलिस के अधिकारियों को इसकी सूचना दी लेकिन उनको अब तक कुछ विशेष आश्वासन के अलावा हाथ नहीं लग सका है.

Also Read: Bihar News: पटना में अपराधियों ने युवक को मारी गोली, आक्रोशित लोगों ने डेड बॉडी रखकर किया एनएच-30 जाम

Next Article

Exit mobile version