दूरदर्शन पर होगा खेलो इंडिया यूथ गेम्स फुटबॉल टूर्नामेंट का लाइव प्रसारण
खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के अंतर्गत आयोजित होने वाले राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट की तैयारी अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है.
तेघड़ा. खेले इंडिया यूथ गेम्स 2025 के अंतर्गत आयोजित होने वाले राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट की तैयारी अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है. इसी क्रम में रविवार को दूरदर्शन और भारतीय खेल प्राधिकरण की टीम ने तेघड़ा के यमुना भगत स्टेडियम, खेलगांव (बरौनी पंचायत) का संयुक्त निरीक्षण किया. यह आयोजन बिहार के लिए ऐतिहासिक बनने जा रहा है. जहां पहली बार इतनी बड़ी संख्या में खिलाड़ी और दर्शक एक साथ जुटेंगे. दूरदर्शन की टीम ने स्टेडियम में की गई भव्य तैयारियों, मैदान की संरचना, स्टेज, दर्शक दीर्घा, और खिलाड़ियों की सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया.
यमुना भगत स्टेडियम में दूरदर्शन व खेल प्राधिकरण की टीम ने किया निरीक्षण
टीम ने बताया कि इस ऐतिहासिक आयोजन को राष्ट्रीय स्तर पर दर्शकों तक पहुंचाने के लिए लाइव प्रसारण, डॉक्यूमेंट्री निर्माण, खिलाड़ियों के इंटरव्यू और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का विशेष कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है. दूरदर्शन द्वारा खेल और संस्कृति पर आधारित कार्यक्रमों की एक श्रृंखला चलाई जाएगी, जिसमें बिहार की सांस्कृतिक विरासत के साथ-साथ युवाओं की ऊर्जा को दिखाया जाएगा.
तेघड़ा एसडीओ के नेतृत्व में खेल प्राधिकरण की तैयारी भी जोरों पर
तेघड़ा एसडीओ राकेश कुमार के नेतृत्व में बरौनी गांव के यमुना भगत स्टेडियम में होने वाला खेलो इंडिया यूथ गेम फुटबॉल टूर्नामेंट की तैयारियां जोरो पर है. अंतराष्ट्रीय स्टेडियम के तर्ज पर सभी सुविधाओं से यमुना भगत स्टेडियम को लैस किया जा रहा है. वहीं रविवार को दूरदर्शन एवं भारतीय खेल प्राधिकरण की टीम ने आयोजन स्थल पर चल रहे कार्यों का जायज़ा लिया और विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा की. प्राधिकरण की ओर से खिलाड़ियों की ट्रेनिंग, मेडिकल सुविधा, आपातकालीन सेवाएं, स्वच्छता, खानपान और तकनीकी संचालन को सुचारू बनाने के लिए विस्तृत योजना तैयार की गई है. खेल प्राधिकरण के अधिकारियों ने स्थानीय प्रशासन और आयोजन समिति के साथ समन्वय कर यह सुनिश्चित किया है कि आयोजन किसी भी स्तर पर कमज़ोर न हो. खिलाड़ियों के ठहराव, परिवहन और सुरक्षा के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं.तेघड़ा प्रखंड का यमुना भगत स्टेडियम बना राष्ट्रीय फोकस का केंद्रतेघड़ा का यमुना भगत स्टेडियम अब राष्ट्रीय फोकस में है. बिहार में पहली बार होने जा रहे इस स्तर के आयोजन से ना सिर्फ खेल को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि तेघड़ा अनुमंडल को नई पहचान मिलेगी. जानकारों के अनुसार अनुमान है कि 10 हजार से अधिक दर्शक इस आयोजन में शामिल होंगे. वहीं बेगूसराय डीएम के निर्देश पर एसडीओ राकेश कुमार के नेतृत्व में हो रही तैयारियां लगातार चर्चा में हैं. उन्होंने बताया कि यह आयोजन केवल एक टूर्नामेंट नहीं बल्कि युवाओं के लिए प्रेरणा, और बिहार की सकारात्मक छवि का प्रतीक बनेगा. यह आयोजन न सिर्फ फुटबॉल प्रेमियों के लिए उत्सव है, बल्कि बिहार की खेल संस्कृति के पुनर्जागरण की नींव भी साबित होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
