27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कोराना का कहर: साफ-सफाई और परहेज से ही कोरोना का किया जा सकता है मुकाबला

इस बीमारी से बचाव के लिये खानपान, साफ-सफाई पर विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत

बेगूसराय. बिहार के बेगूसराय में कोरोना वायरस को लेकर बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समिति के तत्वावधान में मटिहानी खोरमपुर ढाला पर हड़ताली नियोजित शिक्षकों ने जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया. अध्यक्षता सह संचालन संघ के प्रखंड संयोजक चिंटू कुमार ने की. मौके पर इन्होंने कहा कि कोरोना वायरस एक खतरनाक बीमारी है. इससे बचाव के लिए लोगों को जागरूक होना होगा. उन्होंने कहा कि इस बीमारी में परहेज करहा सबसे बड़ी बात है. खानपान, साफ-सफाई पर विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत है.

300 मास्क, गलब्स व साबुन वितरित किया गया

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कोरोना वायरस जैसी महामारी को फैलने से पूर्व इसके प्रभाव को समाप्त करने के उपाय को लेकर जीडी कॉलेज के विभिन्न स्थलों पर जागरूकता अभियान चलाया गया. जागरुकता अभियान के तहत 300 मास्क, 300 गलब्स, 300 साबुन का वितरण किया गया. इसके साथ ही विभिन्न जगहों पर शिक्षकों, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं एवं आमजनों को सैनिटाइजर से हाथ धुलाई के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व एबीवीपी के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने किया. उन्होंने कहा कि आज कोरोना वायरस संपूर्ण विश्व के लिए एक भीषण त्रासदी के रूप में सामने आया है. इसके प्रभाव को समाप्त करने के लिए आज जागरूकता अभियान चलाया गया. संपूर्ण विश्व में 10,000 व्यक्ति इससे ग्रसित होकर काल के गाल में समा चुके हैं. वहीं भारत में पांच लोगों की मौत हुई है. कार्यकारिणी सदस्य सोनू सरकार ने भी अपनी बातें रखीं. जीडी कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि एबीवीपी शैक्षणिक क्षेत्रों में तो कार्यरत है ही साथ ही साथ इस आपदा की घड़ी में सामाजिक क्षेत्र में भी अपना योगदान देती है.

थाना परिसर को किया गया सेनेटाइज

नावकोठी. कोरोना वायरस के संभावित खतरे को देखते हुए थाने में हाथ धुलाई का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. हाथ धुलाई कार्यक्रम के दौरान थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने थाना परिसर में उपस्थित पुलिस पदाधिकारी,आरक्षी एवं चौकीदार को आसपास के कूड़े कचरे के ठोस प्रबंधन, नाले के गंदे पानी को सोख्ता बनाकर यत्र-तत्र बहने से रोकने, आसपास के परिसर की सफाई एवं हाथों को नियमित अंतराल पर साबून से धोने का निर्देश दिया. इसके साथ ही किसी भी वस्तु को छुने से पहले और छुने के बाद लोगों को हाथ धोने की आदत डालने के अभियान को तेज करने का निर्देश दिया. इस अभियान की शुरुआत करने के क्रम में थाना परिसर को सेनेटाइज किया गया है चापाकल, सिरिस्ता,हाजत, दफ्तर, ऑफिस में साबुन तथा डिटाॅल के हैंड वाश का प्रबंध किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें