Road Accident: साली का रिश्ता तय भागलपुर से बलिया लौट रहे दो बाइक सवार युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत

Road Accident in Begusarai: दुर्घटना के शिकार हुए दोनों युवक देर शाम बाइक से भागलपुर से घर के लिये चले. घर पहुंचने ही वाले थे. मंजिल से महज 5 किलोमीटर पहले ही अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से अपनी जान गवा बैठे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2022 6:05 PM

Road Accident: बेगूसराय के बलिया थाना क्षेत्र के एनएच 31 स्थित जानीपुर ढाला की है. शनिवार की आधी रात के करीब अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक दुर्घटना ग्रस्त हो गये. जिससे दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक युवकों की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के सालेहचक पंचायत अंतर्गत वार्ड 10 निवासी मो मुनीर का 28 वर्षीय पुत्र मो इशामुल एवं वार्ड 11 निवासी मो राजू का 21 वर्षीय पुत्र मो अशफाक के रूप में की गयी है. दोनों मृतक के शव को स्थानीय पुलिस कब्जे में लेकर शनिवार को रात्रि पोस्टमार्टम के लिये बेगूसराय भेज दिया है.

साली का रिश्ता तय करने भागलपुर गया था इशामुल

घटना के संबंध में बताया जाता है कि मो इशामुल शनिवार को अपने मित्र मो अशफाक के साथ भागलपुर के नारायणपुर स्थित अपने ससुराल गया था. जहां से वह ससुराल वालों के साथ अपनी साली का रिश्ता तय करने भागलपुर शहर भी गया. जहां से लौटने के बाद दोनों देर शाम भागलपुर से बलिया के लिये बाइक से एन एच 31 के रास्ते लौट रहा था. जहां घर पहुंचने से महज पांच किलोमीटर पहले अज्ञात वाहन की चपेट में आकर दुर्घटना का शिकार हो गया. घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गयी. स्थानीय लोगों ने देर रात में ही हादसे की सूचना स्थानीय पुलिस को दिया. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों मृत युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

Also Read: शेखपुरा के निजी अस्पताल में गर्भवती की मौत पर जमकर हंगामा और तोड‍़फोड़, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
साली का रिश्ता तय होने के बाद वह देर शाम घर लौट रहा था

परिजनों ने बताया कि मो इशामूल का ससुराल भागलपुर के नारायणपुर में है. जहां शनिवार को भागलपुर शहर में शाली का रिश्ता तय होना था. जिसको लेकर वह ससुराल गया था. जिसका रिश्ता तय होने के बाद वह देर शाम घर लौट रहा था. इसी बीच जानीपुर के समीप दुर्घटना का शिकार हो गया. एक ही गांव के दो युवक की सड़क दुर्घटना में मौत से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. जिससे सदमे जैसी हालत गांव में बनी हुई है. खबर सुनकर सैकड़ों ग्रामीण मृतक के घर पहुंचकर परिजनों परिजनों को सांत्वना दी.

Next Article

Exit mobile version