नुक्कड़ नाटक से खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए किया गया प्रचार-प्रसार

महात्मा गांधी हाइस्कूल बीहट प्लस टू सहित विभिन्न विद्यालयों और महाविद्यालयों में कला संस्कृति युवा अधिकारी श्याम सहनी के नेतृत्व में कला संस्कृति युवा विभाग बेगूसराय के द्वारा बाल रंग मंच बीहट की टीम की ओर से नुक्कड़ नाटक के माध्यम से खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के कार्यक्रम को लेकर प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता अभियान चलाया गया.

By MANISH KUMAR | April 23, 2025 10:14 PM

बेगूसराय/बीहट. महात्मा गांधी हाइस्कूल बीहट प्लस टू सहित विभिन्न विद्यालयों और महाविद्यालयों में कला संस्कृति युवा अधिकारी श्याम सहनी के नेतृत्व में कला संस्कृति युवा विभाग बेगूसराय के द्वारा बाल रंग मंच बीहट की टीम की ओर से नुक्कड़ नाटक के माध्यम से खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के कार्यक्रम को लेकर प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता अभियान चलाया गया. बताते चलें कि बेगूसराय में फुटबॉल का महाकुंभ होने जा रहा है. बिहार में पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का आयोजन हो रहा है.

बेगूसराय कर रहा है फुटबॉल की मेजबानी

पूरे देश भर के पुरुष और महिला फुटबॉल खिलाड़ियों का महाकुंभ बेगूसराय में लगेगा. जिसकी तैयारी को लेकर जिला प्रशासन बेगूसराय पूरी तरह से मुस्तैद है. इस खेल महाकुंभ की तैयारी. पूरे बेगूसराय जिले में इस खेल महाकुंभ की चर्चा हो रही है. हर कोई इसे बेगूसराय के लिए बड़ी उपलब्धि बता रहा है. जिलाधिकारी तुषार सिंगला के मार्गदर्शन में इस फुटबाल महाकुंभ के आयोजन को सफल बनाने के लिए खेल विभाग बेगूसराय हर छोटी से बड़ी बातों का ध्यान रख रहा है. भूमि सुधार उपसमाहर्ता सह उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा बेगूसराय श्री ऐश्वर्य कश्यप ने कहा कि बेगूसराय में इस तरह के राष्ट्रीय खेल का आयोजन पहली बार हो रहा है जो कि पूरे जिले के लिए गर्व की बात है. देश भर के खिलाड़ी इस आयोजन में जुटेंगे. सभी जिलेवासी दिल खोलकर इस आयोजन में भाग लें. विभिन्न सोशल मीडिया के माध्यम से इस आयोजन के प्रचार प्रसार में मदद करें. प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी चार मई को खेलो इंडिया यूथ गेम्स, 2025 का पटना में उद्घाटन करेंगे. यह आयोजन बिहार में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने और युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इस आयोजन के माध्यम से राज्य में खेलों की बुनियादी संरचना को और मजबूत करने तथा युवाओं को रष्ट्र प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा. बिहार में पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स, बिहार 2025 का आयोजन हो रहा है. चार मई से 15 मई तक बिहार के पांच जिलों पटना, नालंदा (राजगीर), गया, भागलपुर और बेगूसराय में खेल महाकुंभ का आयोजन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है