बेहतर स्वास्थ्य के लिए खानपान पर दें विशेष ध्यान : सीडीपीओ

प्रखंड के विष्णुपुर के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या- 117 पर समारोह पूर्वक पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया.

By MANISH KUMAR | April 20, 2025 9:51 PM

नावकोठी. प्रखंड के विष्णुपुर के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या- 117 पर समारोह पूर्वक पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसका उद्घाटन सीडीपीओ मोनिका रानी ने किया. इस अवसर पर विभिन्न मोटे अनाज से तैयार रिसेपी एवं अन्य वस्तुओं के द्वारा तैयार किये गये प्रदर्शनी का अवलोकन किया. उसने बताया कि लोगों के भोजन की थाली से मोटे अनाज गायब हो गये हैं. मोटे अनाज से लोगों के शरीर में कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, आयरन सहित अन्य पोषक तत्वों की कमी हो गयी है. इस कमी के कारण अनेक प्रकार के रोगों से प्रभावित होकर अपना स्वास्थ्य बिगाड़ रहें हैं. इन पोषक तत्वों की पूर्ति हेतु इन अनाजों को शामिल करने के लिए जागरूकता अभियान चलाने पर बल दिया.

विष्णुपुर के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-117 पर समारोहपूर्वक पोषण पखवारा कार्यक्रम आयोजित

पोषण पखवाड़ा के तहत आंगनबाड़ी केंद्र के पोषक क्षेत्रों के लाभुक सहित अन्य के बेहतर स्वास्थ्य के लिए भोजन में इन अनाजों को शामिल कराये जाने की अपील की.प्रदर्शनी में रागी की रोटी, हलुआ,मक्के की रोटी, मक्के का छोला, सामा, चीना, कोदो,ज्वार, बाजरा, मरूआ, सहजन की पत्ती से आकर्षक रंगोली तैयार की गयी थी. रागी के सेवन से किशोरियों में तथा गर्भवती महिलाओं में होने वाली एनीमिया को दूर करने में कारगर है. इस अवसर पर महिला पर्यवेक्षिका सिंकी कुमारी, लालिमा कुमारी, रिंटू कुमारी, रंजीता कुमारी, आंगनबाड़ी सेविका पार्वती कुमारी, पूनम कुमारी, कमरून निशा बेग, कंचन कुमारी, मीना कुमारी, शकीला बेगम सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है