28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

विधान परिषद के दरभंगा स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए चुनाव अधिसूचना आज

बेगूसराय/दरभंगा. आयुक्त कार्यालय के सभागार में विधान परिषद सदस्य के लिए होने वाले दरभंगा शिक्षक व स्नातक क्षेत्र के निर्वाचन को लेकर आयुक्त मयंक वरवड़े की अध्यक्षता में दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर एवं बेगूसराय जिला के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई.

बेगूसराय/दरभंगा. आयुक्त कार्यालय के सभागार में विधान परिषद सदस्य के लिए होने वाले दरभंगा शिक्षक व स्नातक क्षेत्र के निर्वाचन को लेकर आयुक्त मयंक वरवड़े की अध्यक्षता में दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर एवं बेगूसराय जिला के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई.

बैठक में आयुक्त ने कहा कि स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के लिए कल 28 सितंबर को अधिसूचना जारी की जायेगी और नामांकन प्रारंभ हो जायेगा . पांच अक्तूबर तक नामांकन चलेगा. छह अक्तूबर को संवीक्षा होगी. आठ अक्तूबर को नाम वापसी की तिथि है. 22 अक्तूबर की सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान कराया जायेगा .

12 से 14 नवंबर तक मतगणना की जायेगी. उन्होंने कहा कि दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए मधुबनी में 23, दरभंगा में 32, समस्तीपुर में 24 एवं बेगूसराय में 20 अर्थात कुल 99 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में कुल 141 मतदान केंद्र हैं, जिनमें 102 मुख्य मतदान केंद्र तथा 39 सहायक मतदान केंद्र शामिल है.

मधुबनी में 24 मुख्य मतदान केंद्र एवं आठ सहायक मतदान केंद्र, दरभंगा में 34 मुख्य मतदान केंद्र एवं 10 सहायक मतदान केंद्र, समस्तीपुर में 24 मुख्य मतदान केंद्र एवं नौ सहायक मतदान केंद्र एवं बेगूसराय में 20 मुख्य मतदान केंद्र एवं 12 सहायक मतदान केंद्र है. कहा कि चुनाव में कोविड-19 के लिए जारी गाइडलाइन का पालन किया जायेगा . सभी मतदान केंद्र प्रखंड व अंचल मुख्यालय में ही रहेंगे. सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जाएगी.

बैठक में आयुक्त के सचिव दुर्गानंद झा, क्षेत्रीय योजना पदाधिकारी, उप निदेशक जनसंपर्क एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों में मधुबनी के लोजपा जिला अध्यक्ष बचनू मंडल, समस्तीपुर से सीपीआई के सत्यनारायण सिंह, एनसीपी के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र मोहन झा, सीपीआई के सचिव नारायण जी झा, सीपीएम के जिला सचिव अविनाश कुमार ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस मो. असलम आदि मौजूद थे.

जदयू जिला उपाध्यक्ष रामचन्द्र राय, जदयू जिला अध्यक्ष प्रो. अजय चौधरी, एलजेपी के देवेंद्र कुमार झा, रालोजपा के जिला अध्यक्ष राजीव कुमार, बसपा के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार मंडल, बीजेपी के जिला समन्वयक अभिषेक कर्ण, समस्तीपुर कांग्रेस के रितेश झा, मधुबनी कांग्रेस के नवीन कुमार, राजद के जिला महासचिव विष्णु चंद्र पप्पू आदि उपस्थित थे.

posted by ashish jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें