बेगूसराय. चंपारण के जंगलों के आसपास तेंदुआ दिखने की खबर आती रहती है, लेकिन शुक्रवार को बेगूसराय के आबादी वाले इलाके में एक नहीं बल्कि तीन-तीन तेंदुआ एक साथ दिखने का मामला सामने आया है. गांव में तेंदुआ दिखने से ग्रामीणों में दहशत है. मामला बछवारा थाना क्षेत्र के चमथा गांव का है. यहां के स्थानीय लोगों ने तीन की संख्या में तेंदुआ को घुमते हुए दिखा. इसके बाद स्थानीय लोग और आसपास के दियारे के लोग काफी डरे सहमे हैं. बेगूसराय के दियारा इलाके में एक बड़ी आबादी रहती है.
सर्च ऑपरेशन चला रहे वन विभाग के अधिकारी
गांव में तेंदुआ दिखने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दे दी. पुलिस ने वन विभाग को इसकी जानकारी दी. इसके बाद वन विभाग के अधिकारी गांव आकर छानबीन करने में जुट गये हैं. हालांकि अब तक तेंदुआ का कोई सूराग हाथ नहीं लगा है. सर्च ऑपरेशन जारी है. वन विभाग के अधिकारियों ने आसपास के इलाकों में लोगों को सतर्क रहने को कहा है. वैसे गांव में तेंदुए की मौजूदगी से लोग दहशत में हैं. डर से कई लोग खेलने मैदान की ओर नहीं जा रहे हैं. सैनिक के लिए दौड़ की तैयारी करनेवाले युवा भी सुबह घर से नहीं निकले.
बकरी पर हमला बोला और उसे खींचकर बहियार की ओर लेकर गया
प्रत्यक्षदर्शी मुन्नी कुमारी ने मीडिया को बताया कि उन्होंने शुक्रवार को एक बड़ा सा तेंदुआ देखा. उसने अचानक से उनकी बकरी पर हमला बोला और उसे खींचकर बहियार की ओर लेकर गया. इसकी जानकारी मिलते ही कई ग्रामीण मौके पर पहुंचे. उसके बाद बकरी का कंकाल वहां से बरामद हुआ है. इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि शुक्रवार की देर शाम में एक तेंदुए ने बकरी को अपना शिकार बना लिया. वहां मौजूद सरोज कुमार ने स्थानीय मीडिया को बताया कि इस खबर के बाद कई लोग डरे और सहमे हुए हैं. जबतक तेंदुए को लेकर तस्वीर साफ नहीं होती है, तबकि कोई भी सैनिक अभ्यर्थी या खिलाड़ी मैदान की ओर जाने से घबरा रहा है.