एसटीएफ और बेगूसराय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में कार्बाइन एवं दो पिस्टल सहित हथियार तस्कर गिरफ्तार

‍Begusarai crime news : बिहार स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) एवं बेगूसराय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तीन हथियार तस्कर को एक कार्बाइन एवं दो पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया है.मो. रिजवान के हथियार तस्कर पुत्र राजा अहमद उर्फ संजर अली उर्फ किट्टू अली उर्फ तौकीर को दो पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया.

By Prabhat Khabar | June 25, 2022 8:12 PM

बेगूसराय. बिहार स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) एवं बेगूसराय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तीन हथियार तस्कर को एक कार्बाइन एवं दो पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया है. एसपी योगेन्द्र कुमार ने प्रेसवार्ता में शनिवार को बताया कि की बीती देर रात गुप्त सूचना मिली कि जीरोमाईल गोलम्बर के समीप हथियार तस्कर के द्वारा हथियार तस्करी की जा रही है सूचना सत्यापन के बाद एसटीएफ के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी-वन) एवं बेगूसराय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बरौनी जीरोमाईल गोलम्बर पास से समस्तीपुर जिला के ताजपुर थाना क्षेत्र स्थित ताजपुर निवासी मो. रिजवान के हथियार तस्कर पुत्र राजा अहमद उर्फ संजर अली उर्फ किट्टू अली उर्फ तौकीर को दो पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया.

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त राजा अहमद ने पूछताछ में मामला उजागर किया. राजा अहमद से पूछताछ में मिले इनपुट के आधार पर समस्तीपुर जिला के हलई सहायक थाना क्षेत्र निवासी मो. मुस्तफा कमाल के पुत्र मो. नसीर जमाल के घर में छापेमारी की गई. जिसमें नसीर के घर से कार्बाइन बरामद किया गया है. एसपी ने बताया कि नसीर जमाल उर्फ बाबा को गिरफ्तार कर समस्तीपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया. समय पर पुलिस की त्वरित कार्रवाई से अवैध हथियार की बरामदगी की गई.

एसपी ने बताया कि छापेमारी दल में शामिल पदाधिकारी एवं कर्मी को पुरस्कृत किया जाएगा. इधर, एसटीएफ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हथियार तस्करी के इस मामले में दो और लोगों को एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि हथियार तस्करों के सहयोगी समस्तीपुर जिला के सरायरंजन थाना क्षेत्र स्थित रायपुर बुजुर्ग निवासी रामलाल पासवान के पुत्र अमरनाथ पासवान तथा रसलपुर निवासी जगरुप दास के पुत्र बिंदेश्वर दास को भी गिरफ्तार किया गया है.

Next Article

Exit mobile version