27 अप्रैल तक ऊमस भरी गर्मी के बरकरार रहने के आसार
सोमवार की सुबह दस बजे से ही लोग गर्मी से परेशान दिखे. सूर्य की तपिश और उमस भरी गर्मी से लोग छांव तलाशते दिखे. सोमवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री, वहीं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
बेगूसराय. सोमवार की सुबह दस बजे से ही लोग गर्मी से परेशान दिखे. सूर्य की तपिश और उमस भरी गर्मी से लोग छांव तलाशते दिखे. सोमवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री, वहीं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि 43 डिग्री तापमान जैसा फिलिंग आ रहा था. दोपहर होते ही आवश्यक कार्यों से ही लोग घर से निकलते दिखे. वो भी चेहरे और सर को पूरी तरह से ढककर सड़कों पर चल रहे थे. वहीं गर्मी की वजह से लोग गन्ने के जूस, आम के जूस, नींबू पानी आदि का सेवन करते दिखे. मौसम विभाग की माने तो अगले छह दिनों तक भीषण गर्मी से निजात मिलने के आसार नहीं दिख रहे हैं. वहीं 28 अप्रैल के बाद बारिश होगी और तापमान में कमी भी आयेगी. चौक-चौराहों पर पानी की व्यवस्था की मांग : सोमवार को हुए भीषण गर्मी के बाद घर से बाहर निकलते ही कंठ सूखने लगते हैं. ऐसे में जिला प्रशासन एवं नगर निगम को पीने के लिए ठंडा पानी की व्यवस्था करनी चाहिए. अब तक चौक-चौराहों पर पीने के पानी की व्यवस्था नहीं कि गयी है. अपने कार्य से मुख्यालय आये रामनरेश सिंह ने बताया कि इतनी भीषण गर्मी में शहर में कहीं पीने के लिए पानी की व्यवस्था नहीं कि गयी है. जबकि तापमान लगातार बढ़ते जा रहा है. गर्मी में बच्चों के सेहत का रखे ख्याल : बढ़ती गर्मी नवजात बच्चे के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर डालता है. दोपहर के वक्त नवजात व छोटे बच्चे को धूप में निकलने से परहेज करने की जरूरत है. इस संबंध में शिशु रोग विशेषज्ञ ने बताया कि तापमान बढ़ने से बच्चों के शरीर में पानी की कमी हो जाती है. इसलिए बच्चे को लगातार पानी पिलाते रहना चाहिए. इसके अलावा बुखार व दस्त होने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए. अगले पांच दिनों का तापमान दिन अधिकतम न्यूनतम 22 अप्रैल 38 24 23 अप्रैल 39 23 24 अप्रैल 38 22 25 अप्रैल 39 22 26 अप्रैल 38 24
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
