बेंगा गांव में गेहूं की फसल में लगी आग

छौड़ाही : अंचल क्षेत्र के ऐजनी पंचायत के अंतर्गत बेंगा गांव स्थित बहियार में बुधवार की देर रात गेहूं के खेत में आग लगने से 10 कट्ठा गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी. बेंगा गांव निवासी पीड़ित किसान राजकुमार रमन ने बताया कि बुधवार की आधी रात तकरीबन बारह बजे उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेंगा […]

By Prabhat Khabar | April 10, 2020 2:01 AM

छौड़ाही : अंचल क्षेत्र के ऐजनी पंचायत के अंतर्गत बेंगा गांव स्थित बहियार में बुधवार की देर रात गेहूं के खेत में आग लगने से 10 कट्ठा गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी. बेंगा गांव निवासी पीड़ित किसान राजकुमार रमन ने बताया कि बुधवार की आधी रात तकरीबन बारह बजे उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेंगा के निकट गेहूं की खेत में आग लग गयी. पीड़ित किसान ने बताया कि दिन में हमलोगों ने गेहूं मजदूरों के सहयोग से कटवा कर खेत में पसरा छोड़ दिया.

आधी रात में असामाजिक तत्व के कुछ लोग उसे एक जगह जमा कर और आग लगा दिया. पड़ोसी गांव हरेरापुर से ट्रैक्टर लेकर गुजर रहे लोगों ने जलते गेहूं को देख कर शोर मचाया. शोर सुनकर गांव के सारे लोग खेत पर पहुंच गये. हमलोग भी पहुंचे. ग्रामीणों के सहयोग से और बड़ा घटना होने से बचाया गया.

ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया.उन्होंने बताया की तीन दिन पूर्व मेरे गांव के कुछ असामाजिक तत्व द्वारा मुझे धमकी दी गयी थी. हमें अंदेशा है की वही लोग मेरे खेत में आग लगाया है. पीड़ित किसान ने इसकी जानकारी थानाध्यक्ष को दी है. थानाध्यक्ष ओमप्रकाश कुमार ने बताया कि सूचना मिली है. घटना के बारे में जांच की जा रही है. इस तरह के हरकत करनेवाले को बख्शा नहीं जायेगा.

Next Article

Exit mobile version