बिजली का तार गिरने से खेत में लगी आग, गन्ना की फसल बर्बाद

भीषण गर्मी के बीच जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अगलगी की घटना बदस्तूर जारी है. जानकारी के अनुसार आसमान से बरस रही लू एवं तपिश के बीच अगलगी की घटना के बाद उस पर काबू पाने में लोगों को भारी फजीहतों का सामना करना पड़ रहा है

By Prabhat Khabar | April 28, 2024 9:54 PM

चेरियाबरियारपुर. भीषण गर्मी के बीच जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अगलगी की घटना बदस्तूर जारी है. जानकारी के अनुसार आसमान से बरस रही लू एवं तपिश के बीच अगलगी की घटना के बाद उस पर काबू पाने में लोगों को भारी फजीहतों का सामना करना पड़ रहा है. आग पर जल्दी काबू नहीं पाने की स्थिति में बहुत बड़ा नुक़सान लगातार सामने आ रहा है. उक्त क्रम में रविवार को थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहपुर पंचायत के रमन बाड़ी में बिजली का तार गिरने से गन्ना के खेत में आग लग गयी. बताया जा रहा है 11 हजार वोल्ट का तार सुनील सिंह के गेहूं खेत में गिरा. खेत में गेहूं की खूंटी एवं जंगल को जलाते हुए आग गन्ना खेत तक पहुंच गया. हालांकि अगलगी के बाद आस-पास के लोग दौड़े. परंतु बिजली का तार गिरा हुआ देखकर सहम गए. तथा लोग आग बुझाने के लिए हिम्मत जुटा पाने में असफल दिखे. इस बीच वहां मौजूद लोगों ने बिजली विभाग एवं दमकल कर्मियों को अगलगी की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही दमकल कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची. तथा आग बुझाने के प्रयास में जुट गयी. इस दौरान आग बुझाने में दमकल कर्मियों को भी भारी फजीहतों का सामना करना पड़ा. बताया जाता है तेज हवा के कारण कर्मी आग बुझाते, परंतु लूत्ती उड़कर आगे-आगे आग धधकते हुए अपना विकराल रूप दिखाने लगता. बहरहाल कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्वर्गीय अब्दुल शकूर के पुत्र मो शमशुल का गन्ना झुलस कर बर्बाद हुआ है. किसान ने बताया गन्ना काटने के बाद खाद के उद्देश्य से पत्ती को खेत में सड़ने के लिए छोड़ दिया था. जबकि गन्ना का फसल अब लगभग दो फूट का हो गया था. उक्त अगलगी की घटना में लगभग 12 कट्ठा में लगा गन्ना पूरी तरह से झुलस कर बर्बाद हो गया है. वहीं पीड़ित किसान ने बिजली विभाग एवं स्थानीय प्रशासन से क्षति हुए गन्ना फसल का उचित मुआवजा देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version