तेघड़ा में जलावन के ढेर में लगी आग, मची अफरातफरी

तेघड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उत्तरी तेघड़ा पकठौल पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 13 मुसहरी टोला में बुधवार को बसवार के नजदीक रखे जलावन के ढ़ेर में अचानक से आग लग गई.

By MANISH KUMAR | November 12, 2025 8:47 PM

तेघड़ा. तेघड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उत्तरी तेघड़ा पकठौल पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 13 मुसहरी टोला में बुधवार को बसवार के नजदीक रखे जलावन के ढ़ेर में अचानक से आग लग गई. उक्त घटना से मोहल्ले में अफरा तफरी का माहौल मच गया. पंचायत के मुखिया पंकज सहनी ने घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी. सूचना पाते ही घटनास्थल पर दमकल दल पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश में लग गये. वहीं आग की लपटे देख कर स्थानीय ग्रामीण इक्ट्ठा हुए औरकीकिसी प्रकार आग पर काबू पाया गया एवं बड़ा हादसा टला. जानकारी के अनुसार वार्ड संख्या 13 निवासी गंडोरी साह, दिलीप साह एवं राजाराम पंडित का जलावन का ढ़ेर बसवांड़ के पास रखा था और अचानक आग लग गई. वहीं आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका. दमकल विभाग के प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि जलावन के ढ़ेर में आग लगने की सूचना मिली थी. जिसके बाद मौके पर दमकल वाहन को रवाना किया गया. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है. इस दौरान मौके पर किसी प्रकार का कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है