बेगूसराय में पिता को मारी गोली, बेरहमी से सिर कुचला, बचाने आये बच्चों को भी किया जख्मी

आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों का इलाज जारी है.

By Prabhat Khabar Print Desk | February 8, 2022 2:22 PM

बेगूसराय. बेखौफ अपराधियों ने मंगलवार की सुबह एक ही परिवार के तीन लोगों को गोली मार दी है. गोली लगने से एक व्यक्ति की जहां मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं गंभीर रूप से घायल दो लोगों का इलाज बेगूसराय सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना नावकोठी थाना क्षेत्र स्थित वृंदावन गांव की है. इस वारदात के बाद इलाके के लोगों में खौफ का माहौल है.

बताया जाता है कि 45 वर्षीय रंजीत सिंह उर्फ हीरा की गोली लगने से घटनास्‍थल पर ही मौत हो गयी. अपराधियों ने उनके सिर में दो गोलियां दागने के बाद उनके चेहरे को क्ष‍त-विक्षत कर दिया है. इस दौरान पिता को बचाने पहुंचे बेटे और बेटी को भी गोली मारकर घायल कर दिया. आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों का इलाज जारी है.

जानकारी के अनुसार मृतक रंजीत सिंह मंगलवार की सुबह अपने घर में बैठे थे. इसी दौरान अचानक 12 से अधिक अपराधी घर में ही चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र का दरवाजा तोड़कर घर में घुस गये और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. फायरिंग होता देख रंजीत सिंह वहां से भागकर शौचालय में जाकर छिप गये, लेकिन अपराधी वहां भी पहुंच गए और उनके सिर में दो गोलियां दाग दी. जिससे घटनास्‍थल पर ही उनकी मौत हो गई.

इसके बाद अपराधियों ने सिर और चेहरे को रॉड से मारकर क्षत-विक्षत कर दिया. इस दौरान रंजीत को बचाने पहुंचे उनके बेटे आनंद तथा बेटी अंजलि को भी अपराधियों ने गोली मार दी और मौके से फरार हो गये. मृतक के बेटे और बेटी का इलाज बेगूसराय में चल रहा है.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे डीएसपी चंदन कुमार ने लोगों से घटना की जानकारी ली और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने इस मामले में मनोज सिंह को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार मनोज सिंह से कड़ी पूछताछ मे जुटी है.

Next Article

Exit mobile version