डॉक्टर प्रभाकर ठाकुर ने ही करायी थी अजीत की हत्या, चार गिरफ्तार

डॉक्टर प्रभाकर ठाकुर के साथ हुए विवाद में 19 अप्रैल की देर शाम अजीत महतो की हुई हत्या मामले में पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

By MANISH KUMAR | April 25, 2025 9:31 PM

बेगूसराय. डॉक्टर प्रभाकर ठाकुर के साथ हुए विवाद में 19 अप्रैल की देर शाम अजीत महतो की हुई हत्या मामले में पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों के पास से चार मोबाइल एवं एक लाख रुपए बरामद किये गये हैं. घटना में प्रयुक्त हथियार एवं मुख्य अभियुक्त गिरफ्तारी के लिए पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. शुक्रवार को आयोजित प्रेसवार्ता में सदर-वन डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि 18 अप्रैल को डॉक्टर प्रभाकर ठाकुर के क्लीनिक के उनके स्टाफ एवं डॉक्टर के साथ पोखरिया निवासी शिवन महतो के बेटे अजीत महतो का विवाद हो गया था.

19 अप्रैल की देर शाम एनएच-31 पर गोली मारकर की गयी थी हत्या

इसमें हॉस्पिटल का एक स्टाफ चंदन कुमार चोटिल हुआ था. इसके बाद 19 अप्रैल को दोनों पक्षों से तनाव बढ़ता देख डॉक्टर ने अपने स्टाफ के सहयोग से हथियार से लैस बदमाशों को बुलवा लिया. इसी दौरान शाम में अजीत महतो अपने परिजन के साथ अस्पताल पर पहुंचा और दोनों पक्ष में झगड़ा हो गया. इसके बाद अस्पताल से अजीत के निकलते ही एनएच 31 पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोली मारकर अजीत महतो की हत्या कर दी थी. इस मामले में अनुसंधान के दौरान अस्पताल के स्टाफ चंदन कुमार को गिरफ्तार किया गया था.

लोगों के पास से चार मोबाइल एवं एक लाख 430 रुपये नगद बरामद

उससे पूछताछ, तकनीकी अनुसंधान एवं सूचना संकलन करते हुए नयागांव थाना क्षेत्र के नयागांव निवासी चंदन सिंह, अजय कुमार उर्फ आजाद, संतोष कुमार एवं काजू कुमार को लोहियानगर गुमटी के पास से एक्सयूवी गाड़ी के साथ पकड़ा गया. इन लोगों के पास से चार मोबाइल एवं एक लाख 430 रुपये नगद बरामद किये गये हैं. पूछताछ में इन लोगों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है तथा खुलासा किया है. घटना में प्रयोग किया गया हथियार एवं हत्या के मुख्य सरगना की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी चल रही है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार किया जायेगा. प्रेसवार्ता में नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार सहित पूरी पुलिस टीम शामिल थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है