ड्रग्स व गांजा की तस्करी के विवाद में चचेरे भाई ने की थी अमन-चमन की हत्या, गिरफ्तार

महज दो दिनों के अंदर तेयाय ओपी क्षेत्र के दादपुर निवासी विपिन कुमार चौधरी के पुत्र अमन कुमार एवं चमन कुमार हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है.

By MANISH KUMAR | April 22, 2025 10:16 PM

बेगूसराय. महज दो दिनों के अंदर तेयाय ओपी क्षेत्र के दादपुर निवासी विपिन कुमार चौधरी के पुत्र अमन कुमार एवं चमन कुमार हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई विवेक कुमार (पिता- हर्ष चौधरी) को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त किया गया हथौडा, खून से सना कंबल और चादर भी बरामद किया है. प्रेसवार्ता में एसपी मनीष ने बताया कि अमन और चमन दोनों भाई अपनी कार से तेघड़ा थाना क्षेत्र के हसनपुर में मित्र के यहां आया, जहां से मित्र की बाइक लेकर तिलरथ में विवेक के निर्माणाधीन घर पर पहुंचे.

तेयाय ओपी क्षेत्र के दादपुर में सगे भाइयों की हत्या पुलिस ने किया खुलासा

गांजा और ड्रग्स के कारोबार को लेकर तीनों में कुछ विवाद चल रहा था. इसमें विवेक ने हत्या की साजिश रच डाली. अमन और चमन जैसे विवेक के पास पहुंचा कि विवेक ने चमन को खाने का कुछ सामान लाने के लिए भेज दिया. इधर, अमन बाथरूम की ओर गया, तो विवेक ने पीछे से हथौड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर गिरा दिया और हत्या करके दूसरे कमरे में कंबल ढंक दिया. थोड़ी देर बाद जब चमन आया और अपने भाई को खोजा तो विवेक ने कहा कि वह दूसरे कमरे में है. चमन दूसरे कमरे की ओर चला कि विवेक ने हथौड़ी मारकर उसकी भी हत्या कर दी. दोनों की हत्या 20 अप्रैल की दोपहर ही करीब 3:00 बजे के आसपास कर दी गयी थी. उसके बाद रात में उसने लाश को सीमेंट रखने वाले पन्नी में हाथ-पैर बांधकर लपेट दिया.

घटना में प्रयुक्त किया गया हथौडा, खून से सना कंबल और चादर बरामद

अहले सुबह करीब 4:00 बजे दोनों की लाश अपने अर्ध निर्मित घर से करीब 200 मीटर दूर वास्तु विहार के पीछे फेंक दिया. सोमवार की दोपहर दोनों लाश बरामद किया गया तो सदर-2 के प्रभारी डीएसपी इमरान अहमद एवं तेघड़ा डीएसपी डॉ. रविंद्र मोहन प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने विभिन्न पहलुओं पर अनुसंधान करते हुए विवेक को उठाया. उसकी निशानदेही पर मृतक जिस बाइक से आया था वह बाइक एवं एक हथौड़ा वास्तु विहार के समीप गड्ढे से से बरामद किया गया. इसके बाद पूछताछ के बाद में मिले इनपुट पर पुलिस ने लाश को छुपाने और ठिकाना लगाने के लिए उपयोग किया गया खून से सना कंबल एवं चादर कचरा डंपिंग यार्ड से बरामद किया. जिस कमरे में दोनों की हत्या हुई थी, उसके भी पर्याप्त साक्ष्य मिले हैं. एसपी ने बताया कि उद्वेदन करने में वाली टीम को पुरस्कृत किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है