बखरी में संदिग्ध हालात में कंपाउंडर की मौत, जांच में जुटी पुलिस

बखरी थाना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गयी, जब युवक का शव संदिग्ध स्थिति में एक निजी क्लिनिक के कमरे से बरामद किया गया.

By AMLESH PRASAD | April 21, 2025 10:32 PM

बखरी. बखरी थाना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गयी, जब युवक का शव संदिग्ध स्थिति में एक निजी क्लिनिक के कमरे से बरामद किया गया. मृतक की पहचान गढ़पुरा थाना क्षेत्र के कुम्हारसों निवासी सह अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष सुनील झा के 24 वर्षीय पुत्र रवीश कुमार के रूप में हुई है. वह बीते गुरुवार से बखरी स्थित दुर्गा नर्सिंग होम के डाॅ आरएन झा के क्लिनिक में कंपाउंडर के तौर पर कार्यरत था. उसी क्लिनिक में ऊपर के तल पर स्थित कमरे में रह भी रहा था. सोमवार सुबह जब क्लिनिक का एक अन्य कर्मचारी काम पर पहुंचा तो उसे काउंटर खाली मिला और क्लिनिक में पहले से सफाई हो चुकी थी. उसे कुछ अजीब महसूस हुआ, जिसके बाद उसने आसपास और नजदीकी चाय दुकान पर खोजबीन की गयी. लेकिन रवीश का कुछ पता नहीं चल पाया. संदेह होने पर कर्मचारी ऊपर के कमरे की ओर गया, जहां उसने रवीश को बेहोश अवस्था में पड़ा देख अचंभित रह गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शव की स्थिति बेहद चौंकाने वाली थी. उसका सिर बेड के नीचे और दोनों पैर ऊपर की ओर थे. कमरे का दरवाजा भी बंद था. जिसे बाद में बखरी पुलिस की उपस्थिति में खोला गया. मौके पर एसडीपीओ कुंदन कुमार सहित स्थानीय पुलिस पहुंची और मामले की जांच शुरू की गयी. वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि रवीश दो भाइयों में छोटा था और परिवार में उसकी मौत से कोहराम मच गया है. घटना की सूचना मिलते ही परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे. फिलहाल मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है