गढ़पुरा में गड्ढे में पलटी बाइक, युवक हुआ घायल

गढ़पुरा-बखरी पथ के सोनमा पंचायत भवन के समीप मंगलवार की देर रात सड़क हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

By MANISH KUMAR | November 12, 2025 8:50 PM

गढ़पुरा. गढ़पुरा-बखरी पथ के सोनमा पंचायत भवन के समीप मंगलवार की देर रात सड़क हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक की पहचान गढ़पुरा पंचायत के धरमपुर वार्ड 03 निवासी महेश पासवान का 24 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार के रूप में की गई है. बताया गया कि सुजीत अपने घर से ससुराल जा रहा था. इस बीच सोनमा पंचायत भवन से पचास मीटर पहले सड़क में बने खतरनाक गड्ढा में बाइक का चक्का गिरते ही बाइक का संतुलन खो गया और बाइक सवार युवक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं इस दौरान दूध लेकर सेंटर जा रहे सोनमा वार्ड 8 निवासी परुष पाल भी बाइक की चपेट में आ गए और वे भी मामूली रूप से चोटिल हो गए. जिसका भी इलाज स्थानीय स्तर पर किया गया. घटना की जानकारी मिलते ही एक मामले की जांच-पड़ताल में जा रहे गढ़पुरा व नावकोठी थाना पुलिस मौके पर पहुंचे. बखरी थाना के इंस्पेक्टर घायल युवक की पहचान कर तुरंत गढ़पुरा थानाध्यक्ष से संपर्क कर परिजन को भेजने को कहा. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस टूटे सड़क के कारण कई छोटे वाहन एवं इ- रिक्शा दुर्घटनाग्रस्त हो चुका है. जिसमें कई लोग घायल भी हो चुके हैं बावजूद सड़क निर्माण विभाग के द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जलजमाव होने के कारण इस स्थल पर बार बार सड़क क्षतिग्रस्त हो जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है