26.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Bihar Crime: बेगूसराय में 16 लोगों को हथियार के साथ पुलिस ने दबोचा, जानें क्या है मामला

Bihar Crime news: बीते 23 नवंबर को साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर दियारा में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच गोलीबारी की घटना हुई थी. इसी घटना में सभी लोगों की गिरफ्तारी हुई है.

Begusarai: बिहार के बेगूसराय से पुलिस ने 16 बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. दरअसल, बीते दिनों हथियार प्रदर्शन और गोलीबारी की घटना का एक वीडियो सामने आया था. जिसके बाद पुलिस हरकत में आयी थी. पुलिस ने बदमाशों के पास से एक लाइसेंसी बंदूक, लाइसेंसी पिस्टल, एक मास्केट, तीन देसी कट्टा, 57 जिंदा कारतूस, तीन मैगजीन और नौ खोखा बरामद किया है.

क्या है मामला

जानकारी के मुताबिक बीते 23 नवंबर को साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर दियारा में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच गोलीबारी की घटना हुई थी. मामला साढे तेरह बीघा जमीन को लेकर है. इसी मामले को लेकर बीते दिनों दोनों पक्षों ने हथियार के साथ प्रदर्शन करते हुए गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था. घटनाक्रम से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया था.

विशेष टीम का गठन कर आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

घटना का वीडियो सामने आने के बाद बेगूसराय के बलिया डीएसपी वीर धीरेंद्र कुमार ने एक विशेष टीम गठित की थी. जिसके बाद टीम ने मामले की जांच करते हुए वीडियो में दिख रहे लोगों को चिन्हित किया था. जिसके बाद आज दोनों पक्षों के कुल 16 लोगों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार लोगों की सूची

  • प्रथम पक्ष से, शरद चंद्र राय

  • प्रणव कुमार

  • प्रवीण चंद्र राय

  • दिनकर कुमार

  • आशुतोष चंद्र राय

  • शशि शेखर राय

  • निरंजन कुमार

  • विश्वजीत कुमार

  • राजा राम राय

  • राजकुमार राय

  • रूपेश कुमार

जबकि दूसरे पक्ष से सच्चिदानंद राय सहित अन्य लोग शामिल हैं, पुलिस के मुताबिक गिऱफ्तार कई लोगों का आपराधिक इतिहास भी रहा है. फिलाहल मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.

बोले डीएसपी

मामले को लेकर बलिया डीएसपी वीर धीरेंद्र कुमार ने बताया कि लाइसेंसी हथियारों का सत्यापन कराया जा रहा है. अवैध हथियारों का जांच भी कराया जा रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी से जमीन विवाद में मारपीट के मामले में कमी आएगी. पुलिस के लिए यह एक बड़ी सफलता है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें