Bihar: कांग्रेस कार्यालय में सांसद राजो सिंह को गोलियों से किया गया था छलनी, 17 साल बाद अब आएगा फैसला

बेगूसराय के पूर्व सांसद राजो सिंह हत्याकांड का फैसला तीन जून को आएगा. 17 साल तक चली लंबी न्यायिक प्रक्रिया के बाद अब यह फैसला आने वाला है. राजो सिंह को कांग्रेस कार्यालय में गोलियों से छलनी कर दिया गया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2022 7:28 PM

बेगूसराय के पूर्व सांसद राजो सिंह की हत्या के मामले में तीन जून को फैसला आयेगा. सांसद और विधायक मामलों के विशेष न्यायाधीश एडीजे तृतीय संजय सिंह ने शुक्रवार को दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद फैसला सुनाने के लिए तीन जून की तिथि तय की है. 17 साल तक चली लंबी न्यायिक प्रक्रिया के दौरान मामले में कई मोड़ आये. इस मामले में कई माननीय की संलिप्तता के भी आरोप लगते रहे. अब सभी की निगाहें तीन जून को आने वाले न्यायालय के निर्णय पर टिक गयी है.

कांग्रेस कार्यालय में मारी गयी थी गोली

कांग्रेस के पूर्व सांसद राजो सिंह की हत्या 9 सितंबर, 2005 को नगर क्षेत्र के कांग्रेस कार्यालय आजाद हिंद आश्रम में शाम 6:45 बजे गोली मारकर कर दी गयी थी. मौके पर राजो सिंह के साथ विचार-विमर्श कर रहे लोहान गांव निवासी सरकारी कर्मी श्याम किशोर सिंह की भी अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. चार बाइकों पर सवार आठ हथियारबंद अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था.

पोता विधायक सुदर्शन कुमार ने दर्ज करायी थी प्राथमिकी

इस संबंध में राजो सिंह के पौत्र वर्तमान बरबीघा विधायक सुदर्शन कुमार ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस मामले में लंबी न्यायिक प्रक्रिया के दौरान अभियोजन ने 36 गवाहों को न्यायालय में प्रस्तुत किया. इसमें सूचक विधायक सुदर्शन कुमार के अलावा डॉक्टर, पुलिस पदाधिकारी, ग्रामीण, प्रत्यक्षदर्शी आदि शामिल रहे. बचाव पक्ष की ओर से इस मामले में आरोपित बनाये गये लोगों को झूठा फंसाने की दलील के साथ कई तथ्य प्रस्तुत किये गये.

Also Read: Bihar News: भागलपुर के बटेश्वर स्थान गंगा घाट पर नहाने गये मेडिकल छात्र समेत तीन युवकों की डूबने से मौत
तीन जून को आएगा फैसला

अब सभी की निगाहें तीन जून को आने वाले न्यायालय के निर्णय पर टिक गयी है. 17 बरस तक चली लंबी न्यायिक प्रक्रिया के दौरान मामले में कई मोड़ आये. इस मामले में कई माननीय की संलिप्तता के भी आरोप लगते रहे. शुक्रवार को सुनवाई के दौरान इस मामले के आरोपित शंभू यादव, पिंटू महतो, अनिल महतो सहित अन्य कोर्ट में उपस्थित थे.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version