बरात जा रही बस गड्ढे में पलटी, लगभग 40 बराती हुए घायल
तेघड़ा थाना क्षेत्र में बरात से भड़ी बस का अनियंत्रित होकर गड्ढ़े में पलटने से अफरा तफरी का माहौल हो गया. उक्त घटना में बस में सवार लगभग सभी बराती के घायल हो गये हैं.
तेघड़ा. तेघड़ा थाना क्षेत्र में बरात से भड़ी बस का अनियंत्रित होकर गड्ढ़े में पलटने से अफरा तफरी का माहौल हो गया. उक्त घटना में बस में सवार लगभग सभी बराती के घायल हो गये हैं. घटना रविवार की देर रात लगभग 12 बजे तेघड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत अयोध्या चौक के पास की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक बस में सवार 50 बरातियों में से 40 बरातियों के घायल हो जाने की सूचना है. जिसमें सात बरातियों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. स्थानीय लोगों के मुताबिक बरात वैशाली जिले के सहदेई बुजुर्ग के वाजितपुर से अधारपुर पंचायत के वार्ड आठ अशोक पंडित की पुत्री की शादी में आ रही थी. घटना की सूचना मिलने पर शादी का माहौल गम में तब्दील हो गया. घटना की सूचना मिलते ही लड़की पक्ष के परिजन घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह गड्ढ़े में पलटी बस में घायल सभी बरातियों को किसी तरह बस से बाहर निकाले. घायल सभी बरातियों को इलाज के लिए के लिए तेघड़ा अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही तेघड़ा थाना की गश्ती टीम घटनास्थल पर पहुंची. तेघड़ा अनुमंडल अस्पताल में डॉक्टरों की टीम के द्वारा घायल सभी बरातियों का इलाज किया गया. जिसमें सात बरातियों की स्थिति गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इधर अयोध्या गांव में शादी का माहौल गम में तब्दील हो गया. किसी तरह जल्दीबाजी में लड़की की शादी कर लड़की की विदाई रस्म पूरा किया गया और घायल सभी बरातियों को निजी वाहन से वापस वैशाली जिला के सहदेव बुजुर्ग भेजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
