मटिहानी में युवक ने अपनी कनपटी में गोली मारकर की आत्महत्या

मटिहानी थाना क्षेत्र की रामदीरी पंचायत दो लवहरचक टोला निवासी रामकुमार सिंह के 26 वर्षीय पुत्र अमन कुमार ने बुधवार की सुबह घर पर ही अपनी कनपटी में गोली मारकर आत्महत्या कर ली.

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 4:15 PM

मटिहानी. मटिहानी थाना क्षेत्र की रामदीरी पंचायत दो लवहरचक टोला निवासी रामकुमार सिंह के 26 वर्षीय पुत्र अमन कुमार ने बुधवार की सुबह घर पर ही अपनी कनपटी में गोली मारकर आत्महत्या कर ली. गोली की आवाज सुनते ही परिजन दौड़े और उसे आनन-फनन में इलाज हेतु बेगूसराय एक निजी अस्पताल में ले गया. जहां पहुंचते ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन शव को लेकर घर आ गये. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. सूचना मिलते ही मटिहानी थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस ने मृतक के पास से पिस्तौल भी बरामद कर ली है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. घटना का सही कारण का पता नहीं चल पा रहा है, लेकिन मृतक अमन कुमार की मां ने रोते हुए किसी लड़की की चर्चा कर रही थी कि उसी लड़की के कारण अमन ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. मटिहानी थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश कुमार ने बताया कि आत्महत्या का मामला है. घटना का सही कारण का पता अभी तक नहीं चला है, लेकिन पुलिस घटना की छानबीन में जुट गयी है. घटनास्थल पर एफएलएल की टीम भी पहुंचकर छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version