21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बखरी में दवा दुकान बंद रहने का दिखा असर

बखरी : मंगलवार को बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन संघ द्वारा राज्यव्यापी बंद का असर पूरे क्षेत्र में देखने को मिला. बंद का असर बाजार से लेकर ग्रामीण इलाके तक देखने को मिला. केसरी मेडिकल के संचालक रामचंद्र केसरी ने बताया कि दवा दुकानदारों की हड़ताल राज्यव्यापी है. हड़ताल केमिस्ट एड ड्रगिस्ट एसोसिएशन संघ के […]

बखरी : मंगलवार को बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन संघ द्वारा राज्यव्यापी बंद का असर पूरे क्षेत्र में देखने को मिला. बंद का असर बाजार से लेकर ग्रामीण इलाके तक देखने को मिला. केसरी मेडिकल के संचालक रामचंद्र केसरी ने बताया कि दवा दुकानदारों की हड़ताल राज्यव्यापी है. हड़ताल केमिस्ट एड ड्रगिस्ट एसोसिएशन संघ के आह्वान पर किया गया है.
इसमें हमलोगों का कहना है कि सरकार दवा दुकानों पर से फार्मासिस्ट की अनिवार्यता को समाप्त करे .तथा दवा दुकानदारों को आनलाइन बिलिंग की जो समस्या है उसे बंद किया जाय. उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा कई ऐसी नियमावली बनायी गयी है, जो हमलोगों के लिए परेशानी करने वाली है. ऐसे नियमों को अविलंब हटाया जाय. राज्यव्यापी हड़ताल को लेकर गांव से लेकर शहर तक के मरीजों को दवा लेने के लिए परेशान देखा गया. लेकिन बंद का असर इतना था कि सरकारी अस्पताल के अलावा कहीं भी दुकानें खुली नजर नहीं आयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें