Advertisement
रिजल्ट प्रकाशित होते ही टार्गेट क्लासेज में छात्रों ने मचाया धमाल
सर्वोत्तम प्रदर्शन से संस्थान में उत्सवी माहौल बेगूसराय : जब संपूर्ण बिहार का इंटरमीडिएट विज्ञान का परीक्षा परिणाम दयनीय स्तर तक गिर चुका है. विज्ञान में समेकित परीक्षा परिणाम जहां 30.11 प्रतिशत रहा. वहीं शहर के टार्गेट क्लासेज ने अपने प्रथम वर्ष में ही शत-प्रतिशत सफलता के साथ जहां अपनी उत्कृष्टता को सत्यापित किया है. […]
सर्वोत्तम प्रदर्शन से संस्थान में उत्सवी माहौल
बेगूसराय : जब संपूर्ण बिहार का इंटरमीडिएट विज्ञान का परीक्षा परिणाम दयनीय स्तर तक गिर चुका है. विज्ञान में समेकित परीक्षा परिणाम जहां 30.11 प्रतिशत रहा. वहीं शहर के टार्गेट क्लासेज ने अपने प्रथम वर्ष में ही शत-प्रतिशत सफलता के साथ जहां अपनी उत्कृष्टता को सत्यापित किया है.
वहीं संस्थान के छात्र-छात्रा शबनम कुमारी-388(गणित में 98),शुभांगी कुमारी 377,विजय प्रताप 375,मौसम कुमारी 368,सत्यसाती 366, सोनम वर्मा 359, ब्रजमोहन 356, काजू कुमार(मोहनपुर) 352, सोनू प्रिंस(मोहनपुर)351 अंक हासिल कर अपने माता-पिता एवं संस्थान का नाम रोशन किया है. सर्वोत्तम अंक प्राप्त करने वाली छात्रा शबनम कुमारी ने टार्गेट क्लासेज के निदेशक ,शिक्षक के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि संस्थान के निदेशक के निर्देशों का अक्षरश: पालन कर सफलता की शिखर तक पहुंचाने में कामयाब किया है.
संस्थान के निदेशक अमित कुमार ने छात्र-छात्राओं को शुभकामना देते हुए बच्चों को और आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी. रिजल्ट के प्रकाशन होते ही संस्थान में उत्सवी माहौल दिखायी पड़ा. छात्र-छात्रा खुशी से झूम उठे. निदेशक ने बेहतर परिणाम लाने वाले छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement