बरौनी : डीएम बेगूसराय के निर्देश पर एसडीओ और डीएसपी के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने शनिवार को तेघड़ा के एक निजी गोदाम से लगभग एक लाख से अधिक बोरा एफसीआइ की गेहूं बरामद की है.अनाज माफिया की गोदाम में कालाबाजारी की लाखों बोरा गेहूं बरामद होने से सनसनी फैल गयी है. पुलिस ने गोदाम परिसर में खड़ी सरकारी अनाज से भरा कुल एक दर्जन ट्रैक्टर और चार मालवाहक बोलेरो गाड़ी भी बरामद किया है.
प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने अनाज माफिया के ठिकाने पर छापेमारी कर गोदाम के चार कर्मचारियों को भी गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार आरोपितों से तेघड़ा थाने में पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है.पुलिस ने सरकारी अनाज से भरा गोदाम को सीलकर अनुसंधान शुरू कर दिया है.गौरतलब है कि प्रशासनिक अधिकारियों ने एक दिन पूर्व तेघड़ा बाजार में स्थित कुल तीन गोदाम में छापेमारी कर कालाबाजारी की हजारों बोरा गेहूं और चावल के साथ तीन शातिर अनाज माफिया को गिरफ्तार किया था.
जिले के वरीय अधिकारियों ने भी गोदाम का निरीक्षण करने के बाद गिरफ्तार अनाज माफिया से पूछताछ की.एसडीओ निशान्त और डीएसपी बीके सिंह ने बताया कि सरकारी अनाज की कालाबाजारी करने के आरोप में पालीगंज पटना निवासी शशिधर कुमार, बदायूं यूपी निवासी महावीर सिंह, सुपौल निवासी राजदेव कुमार तथा मंसूरचक निवासी गुडडू कुमार झा सहित गोदाम के कुल चार कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की छापेमारी की भनक लगते ही गोदाम का संचालक फरार हो गया.
अनाज माफिया के ठिकाने पर पुलिस की छापेमारी जारी है.इस मामले में अनाज की कालाबाजारी में शामिल दोषी लोगों के विरुद्ध तेघड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.तेघड़ा पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.छापेमारी अभियान में अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी अनिल तिवारी, बीडीओ भरत कुमार सिंह, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ ललन कुमार, थानाध्यक्ष राम स्वारथ पासवान सहित कई प्रशासनिक अधिकारी और सैप व बिहार पुलिस के जवान शामिल थे.तेघड़ा में अनाज माफियाओं के ठिकाने पर पुलिस की कार्रवाई से हडकंप मच गया है.