7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

38 लाख की योजनाओं का हुआ शिलान्यास

बेगूसराय : नगर निगम के विभिन्न वार्डों में मेयर उपेंद्र प्रसाद सिंह के द्वारा लगभग 38 लाख रुपये की लागत से नाली, गली व सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इस अवसर पर उप मेयर राजीव रंजन भी मौजूद थे. इस अवसर पर मेयर के द्वारा वार्ड 41 में विश्व भारती स्कूल के बगल से […]

बेगूसराय : नगर निगम के विभिन्न वार्डों में मेयर उपेंद्र प्रसाद सिंह के द्वारा लगभग 38 लाख रुपये की लागत से नाली, गली व सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इस अवसर पर उप मेयर राजीव रंजन भी मौजूद थे.
इस अवसर पर मेयर के द्वारा वार्ड 41 में विश्व भारती स्कूल के बगल से अजीत कुमार के डेरा होते हुए सचितानंद के घर तक एवं अंगीरा डेरा से सोनू कुमार के घर तक पेभर ब्लॉक द्वारा सड़क निर्माण कार्य, विकास विद्यालय के बगल से रंजीत सिंह घर तक पेभर ब्लॉक निर्माण कार्य तथा भारद्वाज नगर पीसीसी सड़क से अवधेश सिंह घर तक मिट्टी एवं ईंट सोलिंग कार्य एवं आरबी राय के बगल से उदगार महतो के घर तक मिट्टी ईंट सोलिंग कार्यों का शिलान्यास किया. वहीं वार्ड 29 में लक्ष्मी महतो के घर से गोपाल महतो के घर सृहदनगर मुख्य सड़क तक ढक्कन सहित नाला व पीसीसी ढलाई, अरविंद साव के घर से मंजू देवी के घर तक ढक्कन सहित नाली व पीसीसी ढलाई, बेबी देवी के घर से भगवान बाबू मास्टर साहब के घर तक पीसीसी ढलाई और देवनंदन डीलर के घर से अखिलेश के घर तक पीसीसी ढलाई व नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया. इस मौके पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मेयर उपेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि नगर निगम निवासियों के हर तरह के तकलीफों का समय अब खत्म हो गया. निगम क्षेत्र में निगम प्रशासन चहुंमुखी विकास के लिए प्रयास तेज कर दी है.
उन्होंने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता नागरिक सुविधा बहाल करना है. इस दिशा में नगर निगम प्रगति की ओर अग्रसर है. इस मौके पर पार्षद मुनीलाल शर्मा, पार्षद रेखा देवी, सामाजिक कार्यकर्ता शंभु महतो, शालो बाबू,मनोरंजन मिश्र, सुबोधकांत राय, संगम कुमार, अजीत कुमार, संजीव कुमार, राजेश राय, मुकेश पासवान,अनिल सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें