Advertisement
गढ़पुरा में एक ही रात तीन घरों में हुई चोरी
गढ़पुरा : थाना क्षेत्र के हरखपुरा गांव में गुरुवार की देर रात अज्ञात चोरों ने तीन घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया . जानकारी के अनुसार कोरैय पंचायत अंतर्गत हरखपुरा गांव स्थित वार्ड नंबर चार में रामबहादुर दास, अरुण दास एवं रामबाबू यादव उर्फ चमरू यादव के घरों में चोरों ने गुरुवार की […]
गढ़पुरा : थाना क्षेत्र के हरखपुरा गांव में गुरुवार की देर रात अज्ञात चोरों ने तीन घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया . जानकारी के अनुसार कोरैय पंचायत अंतर्गत हरखपुरा गांव स्थित वार्ड नंबर चार में रामबहादुर दास, अरुण दास एवं रामबाबू यादव उर्फ चमरू यादव के घरों में चोरों ने गुरुवार की रात सेंधमारी कर नकदी व जेवरात की चोरी कर ली. शुक्रवार की सुबह घरवाले जब सो कर जगे तो घर का सामान इधर-उधर बिखरा हुआ पाया.जिसके बाद आसपास के लोगों में इसकी शोर हो गयी.
धीरे-धीरे एक के बाद एक तीन घरों में चोरी का मामला प्रकाश में आया. बताया जाता है कि रामबहादुर दास के घर से पचास हजार नकदी ,सोना एवं चांदी के जेवरात एवं अन्य कीमती कपड़े तथा अरुण दास के घर से भी नकदी व जेवरात समेत अन्य सामान की चोरी की गयी है. बताया गया कि राम बहादुर दास के घर में लड़की की शादी के लिए तैयारी की जा रही थी. जिसको लेकर नकदी व सामान की खरीदारी कर रखे गये थे. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने थाना पुलिस व जनप्रतिनिधियों को दी .
सूचना के बाद थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गयी. इस संबंध में थानाध्यक्ष शरमानंद यादव ने बताया कि मामले को लेकर तीनों पीड़ित परिवारों से आवेदन प्राप्त हुआ है. छानबीन शुरू कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement