13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला सहित तीन गिरफ्तार

सफलता. लैपटॉप व मोबाइल लूटकांड का खुलासा गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई बेगूसराय : 26 अप्रैल को छौड़ाही थाना क्षेत्र के एक मोबाइल दुकान का ताला तोड़ कर चोरों ने लैपटॉप, मोबाइल सहित कई चार्जर गायब कर दिये थे.चोरी की घटना के बाद दुकान के मालिक ने छौड़ाही थाने में मामला दर्ज कराया.पुलिस […]

सफलता. लैपटॉप व मोबाइल लूटकांड का खुलासा

गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई
बेगूसराय : 26 अप्रैल को छौड़ाही थाना क्षेत्र के एक मोबाइल दुकान का ताला तोड़ कर चोरों ने लैपटॉप, मोबाइल सहित कई चार्जर गायब कर दिये थे.चोरी की घटना के बाद दुकान के मालिक ने छौड़ाही थाने में मामला दर्ज कराया.पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्रा ने अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि घटना के बाद मंझौल एसडीपीओ के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया.इसके बाद छापेमारी दल ने टावर लोकेशन के आधार पर एक युवक विद्याभूषण को चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार
किया.विद्याभूषण से पूछताछ के क्रम में उसने पुलिस को बताया कि अभिनव कुमार नाम के युवक से उसने छह सौ रुपये में मोबाइल खरीदा था.इसके बाद छौड़ाही थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के अभिनव कुमार को गिरफ्तार किया.अभिनव कुमार ने चोरी की घटना के पीछे मनीष कुमार का नाम बताया.जब छौड़ाही पुलिस मनीष के घर छापेमारी करने पहुंची, तो मनीष की मां अनीता देवी अपने हाथ में एक झोला लेकर घर से भाग रही थी, जिसके बाद पुलिस ने खदेड़ कर महिला को गिरफ्तार किया.जब उक्त महिला के झोला को खोला गया, तो उसमें चोरी के मोबाइल,चार्जर सहित कई इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद किये गये.
एसपी रंजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि छापेमारी के क्रम में 20 मोबाइल,20 चार्जर,15 बैटरी,15 इयर फोन,एक लैपटॉप सहित तीन एटीएम कार्ड बरामद किये गये. एसपी ने बताया कि 26 अप्रैल की रात दुकान का ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था.उन्होंने बताया कि घटना में संलिप्त अन्य चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. छापेमारी दल में छौड़ाही ओपीध्यक्ष सर्वजीत कुमार,पुलिस अवर निरीक्षक नारायण ठाकुर, सहायक अवर निरीक्षक रामपुकार मंडल, सिपाही प्रीतम, अमरजीत,राजकिशोर,हवलदार रमेश पांडेय शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें