बरौनी : एसपी बेगूसराय के निर्देश पर पुलिस की टीम ने सोमवार को फुलवड़िया थाना क्षेत्र के दरगाह कब्रिस्तान के निकट छापेमारी कर बम कांड के मास्टर माइंड सहित चार अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बम कांड के सरगना कुख्यात अपराधी बरौनी बख्तर स्थान निवासी राजीव यादव सहित कुल चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने लोडेड पिस्तौल और कारतूस भी बरामद किये हैं. वहीं फुलवड़िया पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है.
गौरतलब है कि विगत 18 मई को अपराधियों ने पुलिस से बेखौफ होकर फुलवड़िया थाना क्षेत्र के आलू चट्टी बाजार में रंगदारी की मांग को लेकर गल्ला व्यवसायी टूना पोद्दार की दुकान में दिनदहाड़े बम से हमला कर मुंशी सहित कुल तीन लोगों को जख्मी कर दिया था. शातिर अपराधियों ने उसी दिन तेघड़ा बाजार में किराना व्यवसायी शंभु पोद्दार के घर पर भी बम से हमला कर दहशत फैला दी. घटना के संबंध में फुलवड़िया और तेघड़ा थानाें में पूर्व से ही प्राथमिकी दर्ज है.
बम कांड मामले में तेघड़ा पुलिस ने भी मधुरापुर गांव में छापेमारी कर कुछ अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस की टीम गुप्त ठिकाने पर पूछताछ कर रही है. तेघड़ा के डीएसपी बीके सिंह ने बताया कि बम कांड मामले में पुलिस ने कुछ अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. बम कांड की घटना में शामिल अन्य अपराधियों के संदिग्ध ठिकाने पर पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है.